Corona Vaccination offer: वैक्सीन लगाने पर प्रॉपर्टी टैक्स में मिलेगी छूट, जानिए NDMC का ऑफर
Corona Vaccination offer: कोरोना वैक्सीनेशन की मुहिम को बढ़ाने के लिए कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. वहीं NDMC यानी North Delhi Municipal Corporation भी इसे लेकर एक शानदार ऑफर लेकर आया है.
Corona Vaccination offer: कोरोना वैक्सीनेशन की मुहिम को बढ़ाने के लिए कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. वहीं NDMC यानी North Delhi Municipal Corporation भी इसे लेकर एक शानदार ऑफर लेकर आया है. NDMC के मुताबिक कोरोना की वैक्सीन लेने पर प्रॉपर्टी टैक्स में 5 फीसदी छूट मिलेगी.
प्रॉपर्टी टैक्स में 5 फीसदी छूट (5% rebate on property tax)
कोरोना की दूसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन को लेकर भी कई ऑफर दिए जा रहे हैं. जिससे लोग ये वैक्सीन लें और महामारी से उनकी सुरक्षा हो सके. दिल्ली में इसे लेकर नॉर्थ एमसीडी (NDMC ) भी एक ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के मुताबिक अगर किसी परिवार के सदस्य वैक्सीन लेते हैं तो उन्हें इस कारोबारी साल (Financial offer) में प्रॉपर्टी टैक्स में 5 फीसदी छूट मिलेगी. इसके लिए सर्टिफिकेट देना होगा कि परिवार के जो भी सदस्य वैक्सीन के लिए Eligible हैं उन सबने वैक्सीन लगवा ली है. यह ऑफर 30 जून 2021 तक के लिए है.
पूरा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने पर भी ऑफर (Offer on depositing full property tax)
NDMC के मेयर के मुताबिक वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए यह ऑफर दिया गया है.आपको बता दें कि नॉर्थ एमसीडी ने प्रॉपर्टी टैक्स के लेकर पहले भी एक ऑफर दिया है. जिसके मुतबिक यहां रहने वाले लोग अगर 30 जून तक एक साथ प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर देते हैं तो उन्हें 15 फीसदी छूट मिलेगी.
वैक्सीनेशन पर ऑफर (Offer on vaccination)
कुछ दिनों पहले कोरोना वैक्सीनेशन की मुहिम को बढ़ावा देने के लिए गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) में भी एक अनोखी पहल की गई. यहां टीका लगाने वाली महिलाओं को सोने की नोज पिन और पुरुषों को हैंड ब्लेंडर दिए गए. सोनी समुदाय ने टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए यह मुहिम शुरू की.
कोरोना के आ रहे रिकॉर्ड मामले (Corona's record cases )
वहीं देश में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता पैदा कर रहे हैं. कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 1,52,879 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 1,33,58,805 हो गई. जबकि देश में इस बीमारी का इलाज करा रहे लोगों की संख्या महामारी शुरू होने के बाद पहली बार 11 लाख के आंकड़े के पार चली गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक, महामारी से एक दिन में 839 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,69,275 हो गई है. पिछले साल 18 अक्टूबर के बाद से इस कोरोना से एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की यह सबसे बड़ी संख्या है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.