दिल्ली में कार, बाइक लेकर निकले हैं तो जान लें, NDMC ने दोगुनी कर दी पार्किंग फीस, चेक करें लेटेस्ट रेट
Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार जहरीली होती हवा को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में GRAP II को लागू कर दिया गया है. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने लुटियंस दिल्ली क्षेत्र में अपने पार्किंग शुल्क को दोगुना कर दिया है.
Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार जहरीली होती हवा को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में GRAP II को लागू कर दिया गया है. इसके साथ ही प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए भी लगातार कदम उठाया जा रहा है. इस कड़ी में एक और कदम उठाते हुए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने लुटियंस दिल्ली क्षेत्र में अपने पार्किंग शुल्क को दोगुना कर दिया है.
दोगुनी हुई पार्किंग फीस
NDMC के आदेश में कहा गया है, "जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRP) के दूसरे चरण के निरस्त होने तक NDMC द्वारा प्रबंधित पार्किंग के लिए पार्किंग शुल्क (ऑफ रोड/इनडोर) को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है."
मंथली पास में कोई वृद्धि नहीं
इसमें कहा गया है कि सड़क पर पार्किंग स्थलों और पार्किंग के लिए मासिक पास धारकों के लिए शुल्क में वृद्धि लागू नहीं की जाएगी. NDMC ने आदेश के लिए तत्काल प्रभाव से सख्त अनुपालन का निर्देश दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NDMC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए एनडीएमसी ने लोगों को सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से पार्किंग शुल्क दोगुना करने का निर्णय लिया है."
क्या है लेटेस्ट पार्किंग फीस
NDMC पार्किंग स्थलों पर पार्किंग के सामान्य शुल्क के तहत चौपहिया वाहनों से 20 रुपये प्रति घंटा (एक दिन के लिए अधिकतम 100 रुपये) शुल्क लिया जाता है, जिसे बढ़ाकर 40 रुपये कर दिया गया है. जबकि दो पहिया वाहनों से 10 रुपये प्रति घंटा शुल्क को बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है. मल्टीलेवल पार्किंग में कारों के लिए चार घंटे तक का शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये और दोपहिया वाहनों के लिए चार घंटे तक का शुल्क पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है.
MCD पार्किंग फीस में वृद्धि नहीं
दिल्ली नगर निगम (MCD) ने पार्किंग शुल्क में अब तक कोई वृद्धि नहीं की है और वृद्धि का प्रस्ताव सदन में मंजूरी के लिए लंबित है. नगर निगम का यह निर्णय ऐसे समय पर आया है जब पिछले कुछ दिनों से सुबह के समय दिल्ली में धुंध छा रही है और राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की जा रही है. पिछले वर्ष भी 21 अक्टूबर को जीआरएपी-द्वितीय लागू होने के बाद पार्किंग शुल्क दोगुना कर दिया गया था.
12:43 PM IST