Congress President: देश की सबसे पुरानी पार्टियों में से एक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने 7,897 वोटों से जीत हासिल की है. इसी के साथ करीब 24 साल बाद पार्टी की कमान किसी गैर कांग्रेसी के हाथों में आने जा रही है. कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) को इन चुनावों में करीब 1000 वोट मिलें और 416 वोट खारिज हो गए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

थरूर ने स्वीकारी हार

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनावों में खड़गे के प्रतिद्वंदी रहे शशि थरूर ने अपनी हार स्वीकारते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष बनने की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) का अध्यक्ष बनना एक बहुत बड़ा सम्मान और जिम्मेदारी है. मैं खड़गे जी के लिए इस कार्य में सफलता की कामना करता हूं. एक हजार से अधिक सहयोगियों का समर्थन प्राप्त करना, और पूरे भारत में कांग्रेस के इतने शुभचिंतकों की आशाओं और आकांक्षाओं को आगे बढ़ाना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी.

 

1998 से गांधी परिवार के पास ही है अध्यक्ष पद की कमान

बता दें कि सोनिया गांधी के पास 1998 से ही पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान है. इस बीच राहुल गांधी भी कुछ समय के लिए पार्टी के अध्यक्ष रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद से उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. अब 24 साल बाद पार्टी की कमान एक गैर-गांधी को मिली है. अध्यक्ष बनने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे को देश की इस पुरानी पार्टी को फिर से मजबूत बनाने पर काम करना होगा. 

गांधी परिवार के बाहर बने कांग्रेस अध्यक्षों की लिस्ट

  • जेबी कृपलानी – 1947
  • भोगराजू पट्टाभि सीतारमैया - 1948-1949
  • पुरुषोत्तम दास टंडन - 1950
  • यू एन ढेबर - 1955-59
  • नीलम संजीव रेड्डी - 1960-63
  • के. कामराज - 1964-67
  • एस. निजलिंगप्पा - 1968-69
  • जगजीवन राम - 1970-71
  • शंकर दयाल शर्मा - 1972-74
  • देवकांत बरुआ - 1975-77
  • कासु ब्रह्मानंद रेड्डी - 1977-78
  • पी. वी. नरसिम्हा राव - 1992-96
  • सीताराम केसरी - 1996-98