कांग्रेस का SEBI चेयरपर्सन पर नया आरोप: सरकार के स्टार्टअप फंड से मिल रहा है माधबी बुच के स्टार्टअप को पैसा
कांग्रेस ने एक बार फिर सेबी चीफ पर नया आरोप लगाया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच ने प्रेडिबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड में इक्विटी हिस्सेदारी रखी है.
Congress's allegation against SEBI chairperson Madhabi Buch: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट्स के बाद से अडानी ग्रुप और SEBI की चेयरपर्सन चर्चाओं में हैं. हाल ही में SEBI ने अडानी ग्रुप की दो कंपनियों को शो-कॉज नोटिस थमाया है. लेकिन, कांग्रेस लगातार माधबी पुरी बुच पर आरोपों की झड़ी लगा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार सोशल मीडिया पर अडानी और सेबी के कनेक्शन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने दो वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने माधबी पुरी बुच पर अडानी को बचाने का आरोप लगाया. साथ ही खुलासा किया कि सेबी चीफ अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रही हैं.
कांग्रेस ने फिर लगाया सेबी चीफ पर आरोप
कांग्रेस ने एक बार फिर सेबी चीफ पर नया आरोप लगाया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच ने प्रेडिबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड में इक्विटी हिस्सेदारी रखी है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, सरकार ने स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत प्रेडिबल हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड को 1.85 करोड़ रुपए की फंडिंग की है. दिलचस्प बात यह है कि यह वही कंपनी है जिसमें सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच की इक्विटी हिस्सेदारी थी. यह महज संयोग नहीं है. ये टैक्सपेयर्स के पैसे के दुरुपयोग का मामला है.
हमारे सवाल 👇
— Congress (@INCIndia) October 29, 2024
▪️ माधबी बुच ने अपनी दूसरी प्रॉपर्टी ऐसी कंपनी को क्यों दी, जिसका SEBI से रिश्ता है?
▪️ माधबी बुच ने ऐसी कंपनी में शेयर क्यों रखे, जिनके इन्वेस्टर के नाम पैराडाइज़ पेपर में आए?
▪️ अनंत नारायण ने अपनी प्रॉपर्टी एक ऐसे स्टॉक ब्रोकर को क्यों दी, जो SEBI की जांच के… pic.twitter.com/eA0AJvDD02
अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर्स में डील का आरोप
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि बुच अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर्स डील कर रही थीं. उन्होंने एक व्हिसलब्लोअर की तरफ से मिली जानकारी का हवाला दिया और बताया कि कैसे वो अनलिस्टेड कंपनियों के शेयर्स की डील कर रही थीं. ऐसा वह SEBI चेयरमैन होते हुए भी कर रही थीं.
पवन खेड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से आप देख रहे हैं कि किस तरह से राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया पर पोस्ट हो रहे हैं.
02:12 PM IST