INDIA नाम से जाना जाएगा विपक्षी दलों का गठबंधन, PM पद की दावेदारी पर भी किया बड़ा ऐलान, एक क्लिक में जानें सबकुछ
Congress Oppostion Allianec INDIA: भाजपा के खिलाफ 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम INDIA रखने का ऐलान किया है.
Congress Oppostion Allianec INDIA: केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का आज नामकरण कर दिया. इस नए गठबंधन का नाम INDIA (Indian National Democratic Inclusive Alliance) रखा गया है. 26 विपक्षी दलों के टॉप लीडर्स ने आज बैठक कर इस नाम को अप्रूव कर दिया है. शिव सेना, तृणमूल कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
𝐈 - 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚𝐧
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
𝐍 - 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥
𝐃 - 𝐃𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐦𝐞𝐧𝐭𝐚𝐥
𝐈 - 𝐈𝐧𝐜𝐥𝐮𝐬𝐢𝐯𝐞
𝐀 - 𝐀𝐥𝐥𝐢𝐚𝐧𝐜𝐞
𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 की जीत होगी 🇮🇳
So 2024 will be
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 18, 2023
Team INDIA
Vs
Team NDA
Chak De, INDIA!
Chak De! INDIA
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) July 18, 2023
PM पद की दावेदारी पर किया बड़ा ऐलान
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को ऐलान किया कि 26 दलों ने एकजुट होकर काम करने की कसम खाई है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों की मंशा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है, बल्कि, देश में लोकतंत्र की रक्षा करना है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि 26 पार्टियां एकजुट होकर काम करने के लिए बेंगलुरु में मौजूद हैं. हम सब मिलकर आज 11 राज्यों में सरकार में हैं. बीजेपी को अकेले 303 सीटें नहीं मिली हैं. उसने अपने सहयोगियों के वोटों का इस्तेमाल करके सत्ता पाई और फिर उन्हें त्याग दिया.
डरी हुई है भाजपा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक ट्वीट में जिक्र किया कि भाजपा अध्यक्ष और उनके नेता अपने पुराने सहयोगियों से समझौता करने के लिए एक से दूसरे राज्य में भागदौड़ कर रहे हैं. वे डरे हुए हैं कि जो एकता वे यहां देख रहे हैं, उसका परिणाम अगले साल उनकी हार होगी. केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ एक हथियार में बदल दिया जा रहा है.
हमारा इरादा सत्ता हासिल करना नहीं
उन्होंने आगे कहा कि इस बैठक में हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है. यह लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा करना है. आइए हम भारत को प्रगति, कल्याण और सच्चे लोकतंत्र के पथ पर वापस ले जाने का संकल्प लें. उनकी टिप्पणी मंगलवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों के 50 नेताओं की दूसरी बार मुलाकात के बाद आई.
बैठक में खड़गे के अलावा कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके नेता एमके स्टालिन, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल-यूनाइटेड नेता नीतीश कुमार, शिव सेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और कई अन्य लोग मौजूद रहे. विपक्षी दलों की बेंगलुरु से पहले 23 जून को बिहार की राजधानी पटना में पहली बैठक हुई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:31 PM IST