CNG Price: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने होली पर शहरवासियों को तोहफा दिया है. सरकार ने सीएनजी के दाम में कटौती की है. शुक्रवार को सीएनजी पर वैट फीस 13.5 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया है. यानी सीएनजी का नया रेट 66 रुपये प्रति किलो है. नई दरें लगाने से ग्राहकों को प्रति किलो 5.75 रुपये का फायदा होगा.

सीएनजी की घटी कीमत

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल बीते 7 महीने में महाराष्ट्र सरकार ने सीएनजी के दाम में लगभग 20 रुपए का इजाफा किया है. महानगर गैस लिमिटेड ने जुलाई 2021 में सीएनजी की कमत में 2.58 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया था. यहां जुलाई में सीएनजी की कीमत 50 रुपये प्रति किलो से कम थी. लेकिन, इसके बाद लगातार सीएनजी की कीमत में इजाफा होता चल गया. अक्टूबर में सीएनजी में 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई. इसके बाद सीएनजी की कीमत 54.57 रुपये प्रति किलो हो गई.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

फिर इसके बाद नवंबर में सीएनजी में 3.06 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद 17 दिसंबर को एक बार फिर मुंबई में मुंबई में सीएनजी की कीमत 63.50 रुपये प्रति किलो हो गई. बहरहाल, अब सीएनजी की कीमत घटने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.

क्या है CNG-PNG की  कीमत

महानगर गैस लिमिटेड की ओर से गैस के दाम में बढ़ोतरी करने के लिए CNG की कीमत 63.40 रुपये से बढ़कर 66 रुपये प्रति किलो हो गई थी, जबकि PNG की कीमत 38 रुपये प्रति एससीएम से बढ़कर 39.50 रुपये प्रति एससीएम कर दी गई है.