दिल्ली-एनसीआर में CNG-PNG गैस की कीमत में भारी बढ़ोतरी, यहां नोट करें नए रेट्स
नेचुरल गैस की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में यह बढ़ोतरी की गई है. इंडस्ट्री से सूत्रों ने कहा कि इससे आईजीएल की लागत बढ़ गई है, और कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई थी.
आम आदमी को महंगाई का डोज लगातार मिल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को अब सीएनजी (CNG) की कीमत में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी गई है. इसी तरह, पीएनजी की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. वाहन चालकों की जेब पर भार बढ़ गया है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, नेचुरल गैस की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी में यह बढ़ोतरी की गई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) में सीएनजी की कीमत (cng price today in delhi) अब 60.01 रुपये से बढ़ाकर 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है.
PNG गैस भी हुई महंगी
घरों में खाना बनाने वाली गैस पीएनजी (PNG price in delhi-ncr) की कीमत दिल्ली और एनसीआर में भी इजाफा कर दिया गया है. कीमत में 5.85 रुपये प्रति एससीएम की बढ़ोतरी हो गई है. नई रेट 1 अप्रैल 2022 से लागू हो गई है. दिल्ली से सटे एनसीआर में अब नई कीमत Rs 41.71/SCM हो गई है.
एक महीने में कीमतों में यह छठी बार बढ़ोतरी
खबर के मुताबिक, आईजीएल राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी (CNG) और पाइप वाली रसोई गैस की खुदरा बिक्री करती है. पिछले एक महीने में सीएनजी की कीमतों में यह छठी बार बढ़ोतरी है और इस दौरान कुल मिलाकर दरें लगभग चार रुपये प्रति किलो बढ़ गई हैं. इंटरनेशनल लेवल पर गैस की कीमतों में उछाल के चलते यह बढ़ोतरी हुई है.
नेचुरल गैस की बढ़ी थी कीमत
आईजीएल घरेलू फील्ड से नेचुरल गैस हासिल करती है और साथ ही आयातित एलएनजी भी खरीदती है. सरकार ने गुरुवार को स्थानीय फील्ड से उत्पादित गैस की कीमत 2.9 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 6.10 अमेरिकी डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी थी. इंडस्ट्री से सूत्रों ने कहा कि इससे आईजीएल की लागत बढ़ गई है, और कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एनसीआर में कीमत
कंपनी ने हालांकि खाना पकाने के लिए इस्तेमाल होने वाली नेचुरल गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के भाव 63.38 रुपये किलो होंगे जबकि गुरुग्राम यह 69.17 रुपये किलो पर उपलब्ध होगा. सीएनजी की कीमत विभिन्न शहरों में अलग-अलग है. इसकी वजह वैट (मूल्य वर्धित कर) जैसे लोकल टैक्स का प्रभाव है.