पंजाब के CM भगवंत मान को जर्मनी में प्लेन से उतारा? विपक्षियों का गंभीर आरोप, बचाव में आई 'आप'
CM Bhagwant Mann deplaned: शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि ज्यादा नशे में होने के कारण उन्हें फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर दिल्ली जाने वाले लुफ्थांसा (Lufthansa) के विमान से उतार दिया गया.
CM Bhagwant Mann deplaned: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिरोमणि अकाली दल (SAD) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि नशे की हालत में होने के कारण मान फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर दिल्ली जाने वाले लुफ्थांसा (Lufthansa) के विमान से उतार दिया गया. हालांकि सत्तारूढ़ पार्टी AAP ने नशे में होने के कारण मान को फ्लाइट से उतारे जाने की खबरों को निराधार बताया.
सीएम मान ने पंजाबियों को किया शर्मिंदा
बादल ने ट्वीट करते हुए बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) को लुफ्थांसा की उड़ान से उतारा गया क्योंकि वह बहुत नशे में थे और चलने की हालत में नहीं थे. इस कारण फ्लाइट की उड़ान में 4 घंटे की देरी हुई और सहयात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. फ्लाइट मिस होने के कारण सीएम मान 'आप' के राष्ट्रीय अधिवेशन से चूक गए. इन खबरों ने पूरी दुनिया में पंजाबियों को शर्मिंदा और शर्मिंदा किया है.
विपक्षी लगा रहे सीएम मान पर झूठा आरोप!
हालांकि आम आदमी पार्टी (AAP) के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंग ने आरोपों को निराधान और फर्जी बताया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल मुख्यमंत्री को बदनाम करने के लिए झूठे प्रचार करने में लगे हुए हैं. कांग ने कहा, "आरोप निराधार, फर्जी और झूठे हैं."
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल मुख्यमंत्री के खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं क्योंकि वे इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि वह राज्य में निवेश पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. सीएम मान सोमवार को जर्मनी से अपनी आठ दिवसीय यात्रा से लौटे जहां वह निवेश आकर्षित करने गए थे.
राज्य सरकार ने साधी चुप्पी
बादल ने एक अन्य ट्वीट में इस बात पर भी हैरानी जताई कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर चुप है. उन्होंने कहा कि आश्चर्यजनक रूप से, पंजाब सरकार इन रिपोर्टों पर चुप है जिसमें उनके सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और आप पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को इस मुद्दे पर सफाई देने की जरूरत है.
भारत सरकार को कदम उठाना चाहिए क्योंकि इसमें पंजाबी और राष्ट्रीय गौरव शामिल है. अगर उन्हें विमान से उतारा गया था, तो भारत सरकार को अपने जर्मन समकक्ष के साथ इस मुद्दे को उठाना चाहिए.
कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा के विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बादल ने मामले की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर मान को विमान से उतारने की खबरें सही हैं तो यह पूरे देश के लिए शर्मिंदगी की बात होती.