Click Here Trend: एक्स पर खूब ट्रेंड हो रहा 'क्लिक हेयर', जानें आखिर क्यों लगातार ट्रेंड हो रहा यह पोस्ट
Click Here Trend: एक्स पर 'Click Here' पोस्ट काफी ट्रेंड कर रहा है. इस पोस्ट पर हजारों लोग हिस्सा ले रहे हैं.
Click Here Trend: एक्स पर क्लिक हेयर पोस्ट की काफी भरमार हो रही है. इस पोस्ट पर हजारों लोग हिस्सा ले रहे हैं. पोस्ट में एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर लोग फोटो शेयर कर रहे हैं. इस पोस्ट को देखकर कई लोग परेशान हैं तो कई लोग इसे फनी बता रहे हैं. कई यूजर्स को ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है. तो चलिए जानते हैं क्या है "यहां क्लिक करें" पोस्ट का मतलब?
1000 कैरेक्टर तक लिख सकते हैं मैसेज
क्लिक हेयर पोस्ट के जरिए एक्स पर जो तस्वीर शेयर की जा रही है उसमें एक तीर जैसा निशान है. ये तीर नीचे की तरफ कुछ इशारा कर रहा है. वहां एक छोटा सा 'ऑल्ट' लिखा हुआ दिख रहा है. जैसे ही आप 'ऑल्ट' पर क्लिक करेंगे आपको एक मैसेज दिखाई देगा. अगर कोई एक्स यूजर उस पोस्ट के ऑल्ट पर क्लिक नहीं करते हैं तो उन्हें कोई मैसेज नहीं दिखाई देगा. इस बॉक्स में आप 1000 कैरेक्टर तक मैसेज लिख सकते हैं. इस फीचर को एक्स ने बहुत पहले ही लॉन्च कर दिया है.
ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?
- अगर आप एक्स पर कोई तस्वीर पोस्ट करते हैं तो आपको +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा.
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं आपको मैसेज लिखने का ऑप्शन दिखेगा.
- आपको इस बॉक्स में जो मैसेज लिखना है आप उसे लिख सकते हैं.
- मैसेज फोटो पर ऐड हो जाएगा.
- अगर कोई उस पोस्ट के मैसेज पढ़ना चाहता है तो उसे +ALT पर क्लिक करना होगा.