ICSE, ISC Semester 1 Exam: CISCE ने जारी किए सेमेस्टर 1 के टाइम टेबल, 15 नवंबर से शुरू होंगे एग्जाम
CISCE Class 10, 12 Semester 1 Exam: CISCE ने ICSE और ISC के 2021-22 सत्र की सेमेस्टर 1 परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है.
CISCE के ICSE और ISC सेमेस्टर 1 एग्जाम के टाइम टेबल जारी. (Source: PTI)
CISCE के ICSE और ISC सेमेस्टर 1 एग्जाम के टाइम टेबल जारी. (Source: PTI)
CISCE Class 10, 12 Semester 1 Exam: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड (CISCE) ने गुरुवार को ICSE और ISC के 2021-22 सत्र की सेमेस्टर 1 परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. कक्षा 10 और 12 के छात्र अपनी सेमेस्टर 1 परीक्षा 2021 के लिए टाइम टेबल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org से डाउनलोड कर सकते हैं.
ICSE Exam टाइम टेबल
CISCE द्वारा दी जानकारी के मुताबिक ICSE Class 10 की परीक्षा 15 नवंबर 2021 से शुरू होगी और 21 दिन तक चलेगी. पहली परीक्षा अंग्रेजी की होगी. ICSE 1st Semester Exam 2021 का आखिरी एग्जाम 6 दिसंबर, 2021 को इकोनॉमिक्स का होगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
नोटिफिकेशन के अनुसार ज्यादातर एग्जाम के लिए छात्रों को 1 घंटे का समय मिलेगा. हालांकि गणित, हिंदी समेत कुछ परीक्षा के लिए उन्हें 1.5 घंटे का समय मिलेगा. सभी परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू होंगी.
ISC Exam टाइम टेबल
ISC Exam कक्षा 12वीं की परीक्षा भी 15 नवंबर, 2021 से शुरू हो रही है. पहली परीक्षा अंग्रेजी की होगी. ISC Exam 2021 की आखिरी परीक्षा 16 दिसंबर 2021 को भूगोल की होगी.
CISCE द्वारा दी जानकारी के मुताबिक सभी परीक्षा 1.5 घंटे की होगी. यहां बच्चों को 15 मिनट पेपर पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय भी मिलेगा. सभी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरु होंगी.
कहां डाउनलोड करें टाइमटेबल
छात्र ICSE और ISC के सेमेस्टर 1 परीक्षा के टाइम टेबल को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप नीचे दिए गए लिंक पर डायरेक्ट क्लिक कर भी टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं.
ICSE Exam टाइम टेबल
ISC Exam टाइम टेबल
01:49 PM IST