CBSE: 25 अगस्त से होगी सीबीएसई इम्प्रूवमेंट परीक्षा, 30 सितंबर तक आएगा रिजल्ट, SC में दी जानकारी
CBSE Improvement exams: 25 अगस्त से सीबीएसई इम्प्रूवमेंट की परीक्षा होगी वहीं 30 सितंबर तक इसके रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे. बोर्ड ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में ये जानकारी दी.
CBSE: 25 अगस्त से सीबीएसई इम्प्रूवमेंट की परीक्षा होगी. (फाइल फोटो: PTI)
CBSE: 25 अगस्त से सीबीएसई इम्प्रूवमेंट की परीक्षा होगी. (फाइल फोटो: PTI)
CBSE Improvement exams: सीबीएसई ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि वह 25 अगस्त से 15 सितंबर तक 10वीं और 12वीं के कैंडिडेट्स के नंबरों में इम्प्रूवमेंट के लिए परीक्षा आयोजित करेगा, वहीं रिजल्ट घोषित करने की तारीख 30 सितंबर तय की गई है. इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) बोर्ड ने कहा कि वह 16 अगस्त से इम्प्रूवमेंट एग्जाम शुरू करेगा और 20 सितंबर के आसपास परिणाम घोषित कर देगा.
सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी
जस्टिस ए.एम. खानविलकर और जस्टिस संजीव खन्ना ने अपने-अपने हलफनामों में सीबीएसई और आईसीएसई द्वारा दिए गए प्रोग्राम को मंजूरी दी. बेंच ने अपने आदेश में कहा कि, जवाब में बोर्ड ने अनुसूची के बारे में प्रतिबद्धता बनाते हुए अलग-अलग हलफनामे दायर किए हैं. चूंकि सीबीएसई द्वारा दायर हलफनामे में कुछ अस्पष्टता थी, निर्देश पर, सीबीएसई के लिए उपस्थित विद्वान वकील ने इम्प्रूवमेंट/कंपार्टमेंट/निजी /पत्राचार कक्षा 12 और कक्षा 10 के छात्र के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया है.
10 अगस्त से खुलेगा पोर्टल
सीबीएसई ने कहा कि 10 अगस्त को उसका पोर्टल कक्षा 10 और 12 के इम्प्रूवमेंट, पत्राचार और निजी कैंडिडेट्स के रजिस्ट्रेशन के लिए खुल जाएगा और परीक्षा के लिए डेटशीट की घोषणा करते हुए एक सर्कुलर जारी किया जाएगा. परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होंगी और अंतिम पेपर 15 सितंबर को होगा. यह 30 सितंबर को परिणाम घोषित करेगा. आईसीएसई कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन 4 अगस्त से शुरू होगा और यह 5 या 6 अगस्त तक डिटेल परीक्षा कार्यक्रम घोषित करेगा. 16
अगस्त को सुधार परीक्षा शुरू होगी और सुधार परीक्षाओं के परिणाम 20 सितंबर के आसपास घोषित किए जाएंगे.
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
एग्जामिनेशन फीस वापस करने से इनकार
याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया था कि जो छात्र अपने नंबर कम करने के परिणाम समिति के निर्णय से प्रभावित हैं, उन्हें कटौती की सीमा के बारे में सूचित नहीं किया जा रहा है. जवाब में, सीबीएसई के वकील ने प्रस्तुत किया कि बोर्ड इसके तहत पंजीकृत सभी स्कूलों को आंतरिक मूल्यांकन अंक, पिछले तीन वर्षों में उच्चतम औसत और केस-टू-केस के आधार पर परिणाम समिति द्वारा सौंपे गए अंकों को सूचित करने के निर्देश जारी करेगा. इस पर अदालत ने कहा कि यह संबंधित स्कूल (स्कूलों) की जिम्मेदारी होगी जहां छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. यह व्यवस्था हमारी राय में, याचिकाकर्ताओं की शिकायत का निवारण करेगी.
सीबीएसई ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए जमा की गई परीक्षा शुल्क वापस करने से भी इनकार कर दिया, यह देखते हुए कि यह एक स्वायत्त निकाय है और इसे सरकार से कोई सहायता नहीं मिलती है. उत्तर प्रदेश के निजी स्कूलों के संघ और अन्य ने मांग की थी कि बोर्ड को संबंधित छात्रों से रद्द की गई परीक्षाओं के संबंध में एकत्र परीक्षा शुल्क वापस करने का निर्देश दिया जाए.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
01:42 PM IST