पाकिस्तान के कहने पर भारत में अस्थमा और आंखों की बीमारियां फैलाने के लिए स्पेशल पटाखे और लाइटें भेज रहा है चीन? जानिए सच
वायरल मैसेज में चेतावनी दी गई है कि इस बार दीपावली (Diwali) पर चीन के सामान का इस्तेमाल न करें क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan) के कहने पर चीन (China), भारत में अस्थमा और आंखों की बीमारियां फैलाने के लिए स्पेशल पटाखे और लाइटें भेज रहा है.
पाकिस्तान के कहने पर भारत में अस्थमा और आंखों की बीमारियां फैलाने के लिए स्पेशल पटाखे और लाइटें भेज रहा है चीन? जानिए सच (Reuters)
पाकिस्तान के कहने पर भारत में अस्थमा और आंखों की बीमारियां फैलाने के लिए स्पेशल पटाखे और लाइटें भेज रहा है चीन? जानिए सच (Reuters)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. वॉट्सऐप (WhatsApp) पर वायरल हो रहे इस मैसेज में गृह मंत्रालय (Ministry of Home) के एक कथित अधिकारी का नाम भी लिखा है. मैसेज में देश के नागरिकों को चेतावनी दी गई है कि इस बार दीपावली (Diwali) पर चीन के सामान का इस्तेमाल न करें क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan) सीधे तौर पर भारत पर हमला नहीं कर सकता. इसलिए उसने चीन (China) से बदला लेने की मांग की है. इसी दिशा में चीन, भारत में अस्थमा (Asthma) फैलाने और आंखों से जुड़ी बीमारियां उत्पन्न करने के लिए अलग किस्म के पटाखें और सजावट में इस्तेमाल होने वाली लाइटें भेज रहा है. वायरल मैसेज में ये भी अपील की गई है कि इस संदेश को सभी भारतीयों तक पहुंचाएं.
वायरल मैसेज में क्या लिखा है
वायरल मैसेज में लिखा है, ''खुफिया जानकारी के मुताबिक, चूंकि पाकिस्तान भारत पर सीधे हमला नहीं कर सकता, इसलिए उसने भारत से बदला लेने की मांग की है. चीन ने भारत में अस्थमा फैलाने के लिए कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से भी ज्यादा जहरीले पटाखों का विकास किया है. इसके अलावा भारत में आंखों की बीमारियों को फैलने के लिए विशेष लाइट डेकोरेटिव लैंप भी विकसित किए जा रहे हैं. जो अंधेपन का कारण बनता है. पारे का बहुत उपयोग किया गया है, कृपया इस दिवाली सावधान रहें और इन चीनी उत्पादों का उपयोग न करें. इस संदेश को सभी भारतीयों तक पहुंचाएं. मैसेज प्राप्त होने पर अपने सभी ग्रुपो, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें और इस दीपावली चाइनीज पटाखे बिल्कुल भी न खरीदें.''
क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर गृह मंत्रालय के एक कथित अधिकारी के नाम से वायरल हो रहे इस मैसेज की PIB Fact Check ने पड़ताल की. PIB Fact Check की जांच-पड़ताल में ये वायरल मैसेज फर्जी पाया गया है. PIB Fact Check ने ट्विटर पर लिखा, ''WhatsApp पर गृह मंत्रालय के कथित अधिकारी के नाम से Viral एक फर्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि चीन, भारत में अस्थमा फैलाने और नेत्र रोग उत्पन्न करने के लिए विशेष किस्म के पटाखे और सजावटी लाइट्स भेज रहा है. गृह मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है.''
#WhatsApp पर गृह मंत्रालय के कथित अधिकारी के नाम से #viral एक फर्जी मैसेज में दावा किया जा रहा है कि चीन भारत में अस्थमा फैलाने और नेत्र रोग उत्पन्न करने के लिए विशेष किस्म के पटाखे और सजावटी लाइट्स भेज रहा है#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 16, 2022
▶️गृह मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है pic.twitter.com/9B0ol7YArr
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
अगर आपके पास या आपके किसी जानने वाले के पास इस तरह का कोई फर्जी मैसेज आए तो इसे बिल्कुल भी शेयर न करें और अपने जानने वालों को भी ऐसे मैसेज शेयर करने से रोकें. ये मैसेज देश में माहौल बिगाड़ने की एक साजिश भी हो सकती है, जिससे लोगों में डर का माहौल बने.
09:05 PM IST