राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के हिस्से नोएडा और गाजियाबाद में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो गया और दौरान कई लोगों ने वोटर लिस्ट में अपना नाम नहीं होने की शिकायत की. वे वोट नहीं डाल सके, हालांकि दिल्लीवालों के पास अभी मौका है. दिल्ली में मतदान छठे चरण में 12 मई को होंगे और अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप 23 अप्रैल तक फार्म 6 भरकर अपना नाम बढ़वा सकते हैं. इसलिए तुरंत वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कीजिए और नाम नहीं होने की स्थिति में निर्वाचन कार्यालय में कल ही नाम बढ़वाने का आवेदन दीजिए. आवेदन ऑनलाइन भी कर सकते हैं, लेकिन समय की कमी को देखते हुए चुनाव कार्यालय जाकर आवेदन करना ज्यादा सही होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे करें वोटर लिस्ट में नाम की जांच

वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना बहुत आसान है. दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इसके लिए एक एसएमएस सेवा शुरू की है. इसके तहत आपको अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा. दिल्ली चुनाव आयोग की वेबसाइट www.ceodelhi.gov.in पर भी आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है, तो भी ये हो सकता है कि लिस्ट में आपका नाम कट गया हो, इसलिए समय रहते नाम चेक कर लेना चाहिए. वोट देने के लिए सिर्फ वोटर आईडी कार्ड का होना जरूरी नहीं है. वोटर लिस्ट में आपका नाम भी होना चाहिए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 1.30 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जिसमें से 72 लाख पुरुष और 58 लाख महिलाएं हैं.