'कर्तव्यपथ' पर PM Modi ने किया सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का किया अनावरण
PM Modi on Kartavya Path: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) की प्रतिमा का अनावरण किया.
PM Modi on Kartavya Path: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose) की प्रतिमा का अनावरण किया. एक दिन पहले ही नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (NMDC) ने राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्यपथ' करने की मंजूरी दे दी है. नेताजी की यह प्रतिमा 28 फीट ऊंची और 65 मीट्रिक टन वजनी है, जिसे ग्रेनाइट पत्थर से हाथ से तराशा गया है.
Delhi | PM Modi unveils the statue of Netaji Subhas Chandra Bose near India Gate and pays floral tributes to him
— ANI (@ANI) September 8, 2022
(Source: DD) pic.twitter.com/7FIPH8TiX9
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि नेताजी की 28 फीट ऊंची प्रतिमा भारत में सबसे ऊंची, यथार्थवादी, अखंड, हस्तनिर्मित मूर्तियों में से एक है. पीएम मोदी ने 21 जनवरी 2022 को कहा था कि देश की तरफ से नेताजी को श्रद्धांजलि देने के प्रतीक के रूप में इंडिया गेट पर ग्रेनाइट से बनी नेताजी की एक भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
26,000 घंटे में बनी नेताजी की मूर्ति
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
बता दें कि नेताजी की जिस प्रतिमा का पीएम मोदी ने अनावरण किया है, उसे 280 मीट्रिक टन वजन वाले ग्रेनाइट के एक अखंड ब्लॉक से उकेरा गया है. 26,000 घंटे की मेहनत के बाद, 65 मीट्रिक टन वजनी मूर्ति का निर्माण करने के लिए ग्रेनाइट मोनोलिथ को तराशा गया था. पारंपरिक तकनीकों और आधुनिक उपकरणों का उपयोग करके मूर्ति को पूरी तरह से हाथ से तराशा गया है. मूर्ति को बनाने के लिए मूर्तिकारों की टीम को अरुण योगीराज ने लीड किया था.
07:36 PM IST