केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में 4,419 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन राजमार्गों के विकसित होने से हिमांचल घूमने आने वाले पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब-हिमाचल प्रदेश सीमा से सिहुनी खंड का चौड़ीकरण होगा

इन परियोजनाओं में एनएच- 154 पर 1,572.9 करोड़ रुपये की लागत से 37.03 किलोमीटर लंबी पंजाब-हिमाचल प्रदेश सीमा से सिहुनी खंड का चौड़ीकरण, एनएच-707 पर 1,356 करोड़ रुपये की लागत से 104.6 किलोमीटर लंबे पोंटा साहिब-गुमा फेदुजपुल खंड के निर्माण के साथ-साथ एनएच-70 पर 1,334 करोड़ रुपये की लागत से हमीरपुर-मंडी खंड का निर्माण शामिल है.

पर्यटन गतिविधियों को मिलेगा लाभ

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "इन परियोजनाओं से पर्यटन गतिविधियों के जरिए स्थानीय लोगों को फायदा होगा, यात्रा अधिक सुरक्षित होगी, यात्रा समय घटेगा, राजमार्ग का सौंदर्यीकरण होगा, आर्थिक गतिविधियां एवं रोजगार के अवसर बढ़ेंगे एवं सभी मौसम के लिए सड़क का निर्माण हो सकेगा."

पंजाब को भी मिलेगा तोहफा

इसके अलावा सोमवार को गडकरी पंजाब में 746 करोड़ रुपये की लागत वाली दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.