CBI ने रिश्वतखोरी मामले में 7 लोगों को किया गिरफ्तार, एक कंपनी के चेयरमैन का एग्जिक्युटिव सेक्रेटरी भी है इनमें शामिल
CBI ने हाल ही में रिश्वतखोरी के मामले में एक छानबीन के बाद 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक शख्स एक प्राइवेट कंपनी का मालिक है. साथ ही कुछ अन्य लोग हैं, जिनमें से एक शख्स Bridge & Roof Company (India) Ltd के सीएमडी का एग्जिक्युटिव सेक्रेटरी है.
CBI ने हाल ही में रिश्वतखोरी के मामले में एक छानबीन के बाद 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक शख्स एक प्राइवेट कंपनी का मालिक है. साथ ही कुछ अन्य लोग हैं, जिनमें से एक शख्स Bridge & Roof Company (India) Ltd के सीएमडी का एग्जिक्युटिव सेक्रेटरी है. इन लोगों की गिरफ्तारी 19.96 लाख रुपये की रिश्वतखोरी के मामले में की गई है. अधिकारियों के अनुसार इस केस में ओडिशा के Eklavya Model Residential School (EMRS) का टेंडर गुजरात की एक प्राइवेट फर्म को दिया गया था.
इसके लिए सीबीआई ने कोलकाता, दिल्ली, नोएडा, मुंबई, नागपुर, राजकोट और कई अन्य जगहों पर छापे भी मारे गए. इन छापों में सीबीआई को बहुत सारे दस्तावेज भी मिले हैं. कुछ डिजिटल सबूत भी मिले हैं. साथ ही लगभग 26.60 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए हैं.
Central Bureau of Investigation has arrested seven accused including a Proprietor of a Private Company, Private Persons, Executive Secretary to the CMD of Bridge & Roof Company (India) Ltd (a Public Servant) in an alleged bribery of Rs 19.96 lakhs. Searches were conducted at… pic.twitter.com/ecJHiXwA4O
— ANI (@ANI) September 17, 2023
गिरफ्तार किए गए लोगों में एग्जिक्युटिव सेक्रेटरी आशीष राजदान और एक प्राइवेट कंपनी के मालिक Hetal Kumar Pravinchandra Rajyaguru भी शामिल हैं. इनके अलावा इस मामले में 5 और लोग भी गिरफ्तार हुए हैं. यानी कुल मिलाकर 7 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनकी गिरफ्तारी के लिए सीबीआई ने एक ट्रैप ऑपरेशन किया था, जिसमें ये सातों लोग फंसे हैं.
12:18 PM IST