ईमानदार करदाताओं को सरकार सम्मानित करेगी. इसको ले कर सरकार की ओर से नीति तैयारी की जा रही है. ईमानदार करदाताओं को सार्वजनिक सेवाओं में सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ विभिन्न तरह की सेवाओं में प्राथमिक्ता देने की व्यवस्था की जाएगी. सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सेंट्रेल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज के तहत एक कमेटी काम कर रही है. यह कमेटी विभिन्न देशों में ईमानदार करदाताओं को मिलने वाली सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नीति तैयार कर रही है. यह कमेटी जल्द ही प्रस्ताव को तैयार कर वित्त मंत्रालय को भेजेगी. यहां से इस योजना को अंतिम स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा. इस योजना के लिए कैबिनेट नोट भी तैयार किया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेंगी कई सुविधाएं

समय से आयकर चुकाने वाले आयकरदाताओं को सरकार कई योजनाओं का लाभ दे सकती है. उन्हें हवाईअड्डे में चेकइन के दौरान प्राथमिक्ता मिल सकती है, वहीं ईमानदार आयकरदाता का प्राथमिक्ता के आधार पर पासपोर्ट बन सकता है, एयरपोर्ट लाउंज में विशेष तौर पर जगह मिल सकती है. वहीं सीबीडीटी एक ऐसी योजना तैयार कर रहा है जिसके तहत इमानदार आयकरदाता को उसके राज्य के गर्वनर के साथ बैठ कर चाय पीने का भी मौका मिल सकता है.

दुनिया भर आयकर समय पर भरने वालों को मिलती है ये सुविधा

ईमानदार आयकरदाताओं के लिए दुनिया भर में स्कीमें हैं. जैसे जापान में समय से आयकर जमा करने वालों को देश के राजा के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिलता है. वहीं आयकरदाता ईमानदारी से भरने वालों का नाम फिलिपींस में लॉट्री के जरिए निकाला जाता है. दक्षिण कोरिया में ईमानदार आयकरताओं को प्रमाणपत्र दिए जाते हैं जिसके आधार पर उन्हें हवाईअड्डे पर वीआईपी रूम की सुविधा और फ्री पार्किंग मिलती है. वहीं पाकिस्तान में हर साल 100 इमानदान आयकरदाताओं को एयरपोर्ट लाउंज, इमीग्रेशन में प्राथमिक्ता, फ्री पास्पोर्ट और बैगेज लेजाने की सीमा में छूट जैसी सुविधाएं मिलती हैं.