मोदी कैबिनेट के विस्तार से पहले राष्ट्रपति ने उठाया बड़ा कदम- कई राज्यों में हुई हलचल
Cabinet Expansion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार की चर्चा जोरों पर है. उम्मीद की जा रही है कि 20 नए चेहरे उनकी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.
Cabinet Expansion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट विस्तार की चर्चा जोरों पर है. उम्मीद की जा रही है कि 20 नए चेहरे उनकी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. लेकिन, इससे बीच देश के राष्ट्रपति ने बड़ा कदम उठाया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कई राज्यों के राज्यपालों को बदल दिया है.
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत (Thaawarchand Gehlot) को कर्नाटक का राज्यपाल (Governor of Karnataka) बनाया गया है. गहलोत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री हैं. इसके अलावा, विशाखापत्तनम से 16वीं लोकसभा के सांसद हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
गुजरात भारतीय जनता पार्टी के नेता मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश का राज्यपाल के रूप में और गोवा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि ये सभी नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का प्रभार ग्रहण करने की तारीख से लागू होंगी.
President appoints Thaawarchand Gehlot as Governor of Karnataka, Hari Babu Kambhampati as Governor of Mizoram, Mangubhai Chhaganbhai Patel as Governor of Madhya Pradesh, and Rajendra Vishwanath Arlekar as Governor of Himachal Pradesh pic.twitter.com/ZA1GrFrgLV
— ANI (@ANI) July 6, 2021
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राष्ट्रपति ने कुछ राज्यपालों की नियुक्ति के साथ ही कुछ में बदलाव को मंजूरी दी है. मिजोरम के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई को गोवा का राज्यपाल बनाया गया है, जबकि हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा के राज्यपाल, त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को झारखंड के राज्यपाल और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
02:30 PM IST