HAL Order: सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने सोमवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से भारतीय वायुसेना के एसयू-30 एमकेआई विमान के लिए 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 240 एयरो-इंजन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. एक बयान में कहा गया है कि इन एयरो-इंजन की आपूर्ति एक वर्ष बाद शुरू होगी और आठ वर्षों की अवधि में पूरी होगी. 

HAL Order: 26 हजार करोड़ रुपए होगी एयरो इंजन की कुल लागत, 54 फीसदी स्वदेशी सामग्री

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसयू-30एमकेआई भारतीय वायुसेना के सबसे शक्तिशाली और सामरिक रूप से महत्वपूर्ण लड़ाकू विमानों के बेड़े में से एक है. मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने दो सितंबर को एचएएल से वायुसेना के एसयू-30एमकेआई विमान के लिए 240 एयरो-इंजन (AL-31FP) की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इसकी लागत सभी कर और शुल्कों सहित 26,000 करोड़ रुपये से अधिक है. रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इन इंजन में 54 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री होगी. 

HAL Order:  कोरापुट डिविजन में किया जाएगा इंजन का निर्माण

रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक इन इंजन का निर्माण एचएएल के कोरापुट डिवीजन में किया जाएगा. मंत्रालय ने कहा, ‘‘एचएएल द्वारा इन एयरो-इंजन की आपूर्ति वायुसेना के बेड़े की आवश्यकताओं को पूरा करेगी, जिससे उनका निर्बाध संचालन जारी रहेगा और देश की रक्षा तैयारियां मजबूत होंगी.’ सुखोई-30 एमकेआई भारतीय वायु सेना के सबसे शक्तिशाली और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बेड़े में से एक है. HAL द्वारा इन एयरो-इंजन की आपूर्ति से वायु सेना की बेड़े की निरंतरता की आवश्यकता पूरी होगी.

HAL Share Price: तेजी के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 136% रिटर्न

सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान HAL का शेयर 0.12 फीसदी या 5.80 अंकों की तेजी के साथ 4685.75 रुपए पर बंद हुआ है. इस साल डिफेंस पीएसयू के शेयर में 65.79 फीसदी का उछाल देखा जा चुका है. डिफेंस पीएसयू का 52 वीक हाई 5674.75 रुपए और 52 वीक लो 1767.80 रुपए है. पिछले छह महीने में डिफेंस पीएसयू ने 45.75 फीसदी और पिछले एक साल में 136.28 फीसदी रिटर्न दिया है. HAL का मार्केट कैप 3.13 लाख करोड़ रुपए है.

न्यूज एजेंसी भाषा के इनपुट्स के साथ