लोकसभा चुनाव के चलते टली CA की परीक्षा, अब इस तारीख से होगी शुरू
CA Exam: आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) परीक्षाओं की तारीखों को आगे खिसका दिया गया है.
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) परीक्षाओं की तारीखों को आगे खिसका दिया गया है. अब ये परीक्षाएं 27 मई से 12 जून के दौरान होंगी. भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) ने यह जानकारी दी.
आईसीएआई ने कहा कि अप्रैल-मई में होने वाले 17 वें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 2 से 17 मई के बीच होने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है. अब ये परीक्षाएं 27 मई से 12 जून 2019 को होंगी.
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार के चुनाव सात चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतों की गणना 23 मई को होगी.