आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) परीक्षाओं की तारीखों को आगे खिसका दिया गया है. अब ये परीक्षाएं 27 मई से 12 जून के दौरान होंगी. भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) ने यह जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीएआई ने कहा कि अप्रैल-मई में होने वाले 17 वें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 2 से 17 मई के बीच होने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है. अब ये परीक्षाएं 27 मई से 12 जून 2019 को होंगी.

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार के चुनाव सात चरणों में होंगे. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल और अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होगा. मतों की गणना 23 मई को होगी.