Budget Session 2023: बजट सेशन का पहला चरण हुआ पूरा, 13 मार्च तक के लिए दोनों सदन हुए स्थगित
Budget Session 2023: बजट सेशन का पहला चरण सोमवार को पूरा हो गया, जिसके बाद संसद के दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) को 13 मार्च सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Budget Session 2023: संसद के दोनों सदनों की बैठक सोमवार को बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे चरण के लिए 13 मार्च तक स्थगित कर दी गयी. बजट सत्र (Budget Session 2023) का पहला चरण 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था. इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एक फरवरी को लोकसभा में बजट (Union Budget 2023) प्रस्तुत किया था.
सत्र के पहले चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में हुई चर्चा का जवाब दिया, वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने दोनों सदनों में बजट पर हुई चर्चा का जवाब दिया.
अदानी मामले पर जमकर हुआ हंगामा
सत्र के शुरुआती कुछ दिन अदानी ग्रुप (Adani Group) पर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट के मामले में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से जांच कराने या न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण कामकाज बाधित रहा था. बजट सत्र का दूसरा चरण एक महीने के अंतराल के बाद 13 मार्च को प्रारंभ होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें