Budget 2019: इन कंपनियों में निवेश से होगी अच्छी कमाई, इन शेयरों में करें निवेश
आने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सरकार इस बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं करेगी. ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि कृषि क्षेत्र से जुड़े उद्योगों के शेयरों में बजट के बाद तजी आने की संभावना है.
आने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सरकार इस बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं करेगी. ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि कृषि क्षेत्र से जुड़े उद्योगों के शेयरों में बजट के बाद तजी आने की संभावना है. ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों में निवेश से आपको अच्छी कमाई हो सकती है.
किसानों की आय होगी दो गुनी
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने हाल ही में कहा कि बजट (Budget 2019) देश के किसानों को समर्पित होगा, क्योंकि सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. एक सम्मेलन में कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के मकसद से सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से इस क्षेत्र में बदलाव आया है और आगामी बजट किसानों को समर्पित होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने 2009-2014 के दौरा कृषि मंत्रालय का बजटीय आवंट 1.21 लाख करोड़ रुपये रखा था, जबकि मोदी ने इसे बढ़ाकर 2014-19 के दौरान 2.11 लाख करोड़ रुपये कर दिया.
इन शेयरों पर रहेगी नजर
विशेषज्ञों के अनुसार वित्त मंत्री बजट में किसानों को आसान और सस्ता ऋण देने की घोषणा कर सकते हैं. बीएनपी फिनकॉर्प के प्रमुख एके निगम के अनुसार इस बजट में किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं होने की संभावना है. किसानों को सस्ता और आसान ऋण उपलब्ध कराने को ले कर भी घोषणा हो सकती है. ऐसे में महिंद्रा, आइसर जैसी ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा सकती है.
फटलाइजर और कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों पर भी नजर
किसानों के लिए की जाने वाली घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए फटलाइजर और कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों में भी तेजी के संकेत हैं. ऐसे में धानुका एग्रीटेक, फटलाइजर एंड कैमिकल ट्रेवनकोर, एग्रो कैम पंजाब आदि कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा सकती है.