BSNL-MTNL की स्थिति सुधरी, अपनी जेब से दिया हजारों कर्मचारियों का वेतन
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BSNL और MTNL की खराब स्थिति में कुछ सुधार हो रहा है. खासकर MTNL ने अपने आंतरिक संग्रह से कर्मचारियों को मार्च का वेतन दिया.
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी BSNL और MTNL की खराब स्थिति में कुछ सुधार हो रहा है. खासकर MTNL ने अपने आंतरिक संग्रह से कर्मचारियों को मार्च का वेतन दिया और कंपनी को दिल्ली और मुंबई के लिए लाइसेंस में विस्तार के आवेदन पर अभी सरकार की ओर से जवाब का इंतजार है.
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निजी दूरसंचार कंपनियों के लिए आंतरिक संग्रह से वेतन का भुगतान करना सामान्य बात हो सकती है, लेकिन एमटीएनएल और बीएसएनएल जैसी दो बीमारू कंपनियों के लिए यह इस बात का संकेत है कि उनकी वित्तीय हालात में थोड़ा सुधार हुआ है क्योंकि दोनों कंपनियों के सामने फरवरी में वेतन का भुगतान करने को लेकर समस्या खड़ी हो गई थी, जिससे सरकारी हस्तक्षेप की जरूरत पड़ी.
एमटीएनएल के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक (CMD) प्रवीण कुमार पुरवार ने बताया कि मार्च के वेतन बिल का भुगतान हमने अपने 200 करोड़ रुपये के मासिक आंतरिक संग्रह से किया. फरवरी में दूरसंचार विभाग (DoT) ने एमटीएनएल के 23,000 कर्मचारियों के वेतन के लिए 171 करोड़ रुपये जारी किए थे.
पुरवार ने कहा कि MTNL को अपनी लाइसेंस अवधि के विस्तार के आवेदन पर डीओटी के जवाब का इंतजार है. हालांकि उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या इससे यह माना जा सकता है कि कंपनी अपनी लाइसेंस अवधि के अतिरिक्त परिचालन जारी रखेगी.
देखें Zee Business Live streaming नीचे:
पुरवार ने कहा, "हमें इस पर कुछ नहीं कहना है. हमें कोई जवाब नहीं मिला है, लेकिन हमने अपना पत्र भेजा है." डज्छस् को अपने 20 साल के लाइसेंस के नवीकरण के लिए 11,000 करोड़ रुपये चुकाने होंगे.