BSF Raising Day: 58वें स्थापना दिवस पर अमृतसर में होगी BSF की रेजिंग डे परेड, अमित शाह होंगे चीफ गेस्ट, PM ने दी बधाई
BSF Raising Day: दो तीन वर्ष पहले तक सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (Central Paramilitary Forces) की स्थापना दिवस परेड दिल्ली एनसीआर में ही आयोजित हो रही थी. लेकिन बीएसएफ का स्थापना दिवस इस बार पाकिस्तान से लगते बॉर्डर के पास अमृतसर में मनाया जाएगा.
BSF Raising Day: बीएसएफ (BSF), सीमा सुरक्षा बल की स्थापना वर्ष 1965 में भारत की सीमाओं की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराधों को रोकने के लिए की गई थी. बीएसएफ केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय (Home Ministry) के अंतर्गत आता है. बीएसएफ भारत के साथ लगे पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार के बॉर्डर की रक्षा करता हैं. इस वर्ष बीएसएफ अपनी 58वां स्थापना दिवस (Raising Day) मना रहा है.
दो तीन वर्ष पहले तक सभी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (Central Paramilitary Forces) की स्थापना दिवस परेड दिल्ली एनसीआर में ही आयोजित हो रही थी. केंद्रीय गृह मंत्री (Central Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि भारत सरकार ने अब ऐसे कार्यक्रम देश के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस वजह से बीएसएफ का स्थापना दिवस इस बार पाकिस्तान से लगते बॉर्डर के पास अमृतसर में मनाया जाएगा. यह दूसरी बार होगा की बीएसएफ की रेजिंग डे परेड दिल्ली से बाहर आयोजित की जा रही है. पिछली साल यह परेड राजस्थान के जैसलमेर में हुई थी. इस बार 4 दिसंबर को अमृतसर में होने जा रही रेजिंग डे परेड में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
प्रधानमंत्री ने दी बीएसएफ को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीएसएफ के स्थापना दिवस पर इस प्रमुख सुरक्षा बल के सेना कर्मियों को बधाई दी और उनके शौर्य की सराहना की.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, बीएसएफ के स्थापना दिवस पर सभी बीएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई. यह एक ऐसा सुरक्षा बल है, जिसका भारत की रक्षा करने और पूरी लगन के साथ हमारे राष्ट्र की सेवा करने का बहुत ही बढ़िया इतिहास रहा है. मैं प्राकृतिक आपदाओं जैसी कठिन परिस्थितियों के दौरान बीएसएफ द्वारा किये जाने वाले नेक कार्यों के लिए भी उसकी सराहना करता हूं.
अमित शाह ने की बीएसएफ की सराहना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बीएसएफ को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय सीमाओं को दुश्मनों से बचाएं रखने से लेकर अनेकों कठिन परिस्थितियों में अपने शौर्य और पराक्रम से देश की रक्षा करने वाले बीएसएफ के सभी वीरों को 58वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. हमारे सीमा प्रहरियों की वीरता और कर्तव्यनिष्ठा हर भारतीय को बहुत प्रेरित करती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें