BPSC Recruitment 2022: बिहार में हेड मास्टर पदों के लिए 31 मई को परीक्षा, bpsc.bih.nic.in पर जानें डीटेल्स
BPSC Headmaster Recruitment 2022 latest Updates: बीपीएससी हेड मास्टर पदों (BPSC Head Master Recruitment 2022) के लिए 6000 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.
BPSC Headmaster Recruitment 2022 latest Updates: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Sarkari Naukri) की तरफ से बिहार के युवाओं के लिए नौकरी पाने का गोल्डन चांस सामने आया है. बीपीएससी हेड मास्टर पदों (BPSC Head Master Recruitment 2022) के लिए 6000 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है.
राज्य शिक्षा विभाग के तहत सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेडमास्टर पद पर यह नौकरियां दी जाएगी. जिसके लिए एग्जाम डेट की घोषणा भी कर दी गई है. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर उम्मीदवार परीक्षा की डेट से लेकर सारी जरूरी जानकारियां हासिल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने की जरूरत है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
महिलाओं के लिए 2719 वैकेंसी है रिजर्व
बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से भर्ती अभियान कुल मिलाकर 6421 पदों के लिए आयोजित किया जा रहा है और इसमें से 2719 वैकेंसी को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. ऐसे में महिलाओं के लिए यहां नौकरी हासिल करने का सुनहरा अवसर है. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा लिया जाएगा, जिसके बाद पास हुए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जाएगी.
चयनित उम्मीदवारों की इतनी होगी सैलरी
चयनित होने के बाद इन कैंडिडेट्स को बिहार से सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी. इन पदों के लिए सैलरी 35,000 रुपए महीना है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विशिवविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्गी हो वह भी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार के पास बीएड की डिग्री और राज्य और केंद्र के द्वारा जारी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होने का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.