BPSC 67th Combined Prelims Exam Admit Card To Released:  बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) द्वारा आयोजित 67वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमवार 25 अप्रैल यानी कि आज बीपीएससी की 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 67th Combined Prelims Exam 2022) के एडमिट कार्ड को अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर उम्मीदवार इस एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें 

8 मई को होगा परीक्षा का आयोजन

बिहार राज्य के कुल 38 जिलों के 1083 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए लगभग 6.30 लाख उम्मीदवार उपस्थित होंगे, जिनमें से 1.82 महिला उम्मीदवार हैं. परीक्षा का आयोजन 08 मई 2022 को होगा. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी. परीक्षा के समय उम्मीदवारों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा. 

इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद ‘BPSC 67th Combined Prelims Admit Card’ पर क्लिक करना होगा. नया पेज ओपन होते ही लॉगिन डिटेल्स लाकर उसे जमा करना होगा. ऐसा करते ही एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा. फिर आप इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.