इस महीने रिलीज हुई जॉन अब्राहम की फिल्म रॉ (RAW) और उससे पिछले सप्ताह रिलीज हुई विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. जहां एक ओर जंगली ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है, वहीं रॉ का प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा है.  जंगली अभी तक कुल 23.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस फिल्म का निर्देशन चक रसेल ने किया है, जो द मास्क (1994), द स्कॉर्पियन किंग (2002) और आई एम रैथ (2016) जैसी फिल्मों से जुड़े रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्मी ट्रेड विश्लेषक तरन आदर्श ने शनिवार को ट्वीट किया, 'जंगली के कारोबार पर एक नजर... पहला सप्ताह - 21.20 करोड़ रुपये. दूसरा सप्ताह - 2 करोड़ रुपये. भारत में कुल कारोबार 23.20 करोड़ रुपये.'

दूसरी ओर जॉन अब्राहम की फिल्म रॉ (RAW - Romeo Akbar Walter) ने पहले वीकेंड में कुल 22.70 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म निर्माताओं द्वारा जारी बयान के मुताबिक इस फिल्म के रिलीज होने से पहले रॉ अधिकारियों और उनके परिवार वालों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया.

इस फिल्म के कारोबार के बारे में तरन आदर्श ने ट्वीट किया, '#RomeoAkbarWalter शुक्रवार 6 करोड़ रुपये, शनिवार 7.70 करोड़ रुपये, रविवार 9 करोड़ रुपये. कुल 22.70 करोड़ रुपये.' अगर दोनों फिल्मो की तुलना की जाए तो जंगली के मुकाबले रॉ का प्रदर्शन बेहतर रहा है. रॉ ने जंगली की कुल कमाई के बराबर रकम सिर्फ 3 दिन में हासिल कर ली.