Bihar Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के रुझानों में NDA और INDIA गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बिहार की 40 लोकसभा सीट के लिए डाले गए वोट की गिनती जारी है. सभी केंद्रों में सुबह 8 बजे से ही मतगणना शुरू हो चुकी है और लगातार रुझान सामने आ रहे हैं. आइए जानते हैं बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कैसे आ रहे हैं रुझान.

गया से जीतन राम मांझी एक लाख से ज्यादा मतों से जीते

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 1 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर गया लोकसभा सीट जीत ली. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध गया के नतीजे के अनुसार, मांझी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और राजद उम्मीदवार कुमार सर्वजीत को 1,01,812 से अधिक मतों के अंतर से हराया है. 

राजग गठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संस्थापक मांझी को जहां 4,94,960 वोट मिले, वहीं सर्वजी को 3,93,148 मत हासिल हुए. मांझी 2019 में जनता दल (यू) के उम्मीदवार से 1.5 लाख से अधिक मतों के अंतर से हार गए थे. मांझी वर्तमान में इमामगंज सीट से विधायक हैं.

बिहार में NDA 32 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. BJP 12 सीटों पर आगे है. वहीं, JD(U) 12 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा, LJPRV 5 सीटों पर आगे दिख रही है. RJD 4 सीटों पर, CPI(ML)(L) 2 सीटों पर और CPI 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. बता दें कि बिहार में भाजपा 17 सीटों पर, जेडीयू 16 सीटों पर, चिराग पासवान की पार्टी 5 सीटों पर और जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ी थी.

सभी पांच सीटें जीतने से हमारा मनोबल बढ़ा : चिराग पासवान

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. अब तक सामने आए रुझानों में एक बार फिर देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. एनडीए ने बहुमत (272) का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि इंडिया गठबंधन भी 230 से ज्यादा सीटों पर आगे है. इस बीच चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को रुझानों में बंपर फायदा हुआ है. इस चुनाव में चिराग पासवान ने जमुई लोकसभा सीट छोड़कर हाजीपुर से चुनाव लड़ा है. वह इस सीट पर जीत के करीब हैं.

चिराग पासवान ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि बिहार की जनता ने पूरी तरह से विश्वास किया है. मेरे लिए डबल खुशी की बात है. 100 फीसदी स्ट्राइक रेट हम फिर से बनाने जा रहे हैं. हमारी पार्टी के पांच में से पांच सीटें जीतना हमारे मनोबल को बढ़ाता है. इसका श्रेय हमारे गठबंधन में शामिल हर एक पार्टी के कार्यकर्ता को जाता है. जीत का श्रेय गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.

इससे पहले चिराग पासवान ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "फिर एक बार - मोदी सरकार! पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मजबूती के साथ खड़ी है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। देश को पुनः तीसरी बार एक मजबूत और सशक्त सरकार मिलने जा रही है.

चिराग पासवान ने हाजीपुर सीट से जीत दर्ज की 

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से 1.70 लाख से ज्यादा वोट से जीत हासिल की है. एक मतदान अधिकारी ने बताया कि पासवान ने मंगलवार को बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट जीत ली तथा उन्होंने राजद के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवचंद्र राम को 1.70 लाख से अधिक वोट से हराया. राजग में शामिल पासवान ने इस बार अपने दिवंगत पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुरानी सीट हाजीपुर से चुनाव लड़ा और जमुई सीट अपने बहनोई अरुण भारती के लिए छोड़ दी. चिराग 2019 में जमुई सीट से जीते थे. रामविलास पासवान हाजीपुर सीट का आठ बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. साल 2019 में यह सीट दिवंगत नेता के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस ने जीती थी जिन्होंने 2021 में लोजपा को विभाजित कर दिया था. पासवान को 6.14 लाख वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिवचंद्र राम को 4.44 लाख मत प्राप्त हुए. 

बिहार में एनडीए 40 सीटों पर जीत के लक्ष्य के करीब : उमेश कुशवाहा

बिहार की 40 में से 30 से ज्यादा सीटों पर एनडीए बढ़त बनाए हुए है. रुझानों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दावा किया है कि हम 40 सीटों पर जीत दर्ज करने वाले लक्ष्य के बहुत करीब हैं. बिहार की जनता ने सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की जोड़ी को पसंद किया है.

उमेश कुशवाहा ने कहा कि रुझानों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सामाजिक न्याय, लोकतंत्र, सुशासन और विकास के पक्ष में लोगों ने वोट किया. अब तक सामने आए रुझान एनडीए के पक्ष में हैं. हमारी सरकार बन रही है. बिहार के वोटरों के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं. जनता को भ्रमित करने और बिना काम किए वोट मांगने वालों को जनता ने दरकिनार किया है. बिना काम किए क्रेडिट लेने वाले के गाल पर तमाचा पड़ा है.

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग हमारी पार्टी के बारे में यह कहते थे कि पार्टी समाप्त हो जाएगी, आज उनसे सवाल किया जाना चाहिए. एनडीए ने दूसरे राज्यों के मुकाबले बिहार में बेहतर प्रदर्शन किया है. हमारा लक्ष्य 40 सीटों पर जीत दर्ज करने का था.

उन्होंने कहा कि रुझानों में हम अभी 34-35 सीटों पर आगे चल रहे हैं. यानी हम अपने लक्ष्य के बहुत करीब हैं. हर जगह हमारा (एनडीए का) बेहतर प्रदर्शन हुआ है. सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी की जोड़ी को जनता ने पसंद किया है.

Party Wise Results

Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party - BJP 4 8 12
Janata Dal (United) - JD(U) 3 9 12
Lok Janshakti Party(Ram Vilas) - LJPRV 1 4 5
Indian National Congress - INC 1 2 3
Hindustani Awam Morcha (Secular) - HAMS 1 0 1
Rashtriya Janata Dal - RJD 0 4 4
Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) - CPI(ML)(L) 0 2 2
Independent - IND 0 1 1
Total 10 30 40

शुरुआती रुझान जो अब तक सामने आए हैं, उसके मुताबिक, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि हाजीपुर से चिराग पासवान आगे चल रहे हैं. पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव राजद की मीसा भारती से पीछे चल रहे हैं. समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) की शांभवी चौधरी 7 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. दरभंगा से भाजपा के गोपाल जी ठाकुर पांच हजार से अधिक मतों से आगे हैं, जबकि गया से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ी बढ़त बना ली है.

इसी तरह बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह शुरू में पिछड़ने के बाद अब आगे हो गए हैं. सिंह शुरुआती दौर में पीछे चल रहे थे.

मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी केंद्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. पहली पंक्ति में ज्यादातर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. सभी मतगणना केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी. किसी भी उम्मीदवार के जीतने के बाद कोई विजय जुलूस या मार्च निकालने पर पाबंदी रहेगी, जुलूस निकालने के पहले अनुमति लेना अनिवार्य है.