Alliance Meeting में शामिल होने एक फ्लाइट से निकले नीतीश-तेजस्वी, NDA को समर्थन देने पर ये बोले नायडू
NDA- India Alliance Meeting Update: इंडिया अलायंस और एनडीए अलायंस की आज शाम सभी घटक दलों के साथ बैठक होनी है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों एक साथ एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं, हालांकि दोनों अलग-अलग गठबंधन की बैठकों में हिस्सा लेंगे.
NDA- India Alliance Meeting Update: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024 Results) के परिणाम सामने आने के बाद एनडीए (NDA) और इंडिया गठबंधन (India- Alliance) दोनों अपनी-अपनी सरकार बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. हालांकि देखा जाए तो बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर के सामने आयी है. वहीं एनडीए को 292 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला है. हालांकि एनडीए को सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार की जदयू (JDU) और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी (TDP) को साथ लेकर चलना होगा क्योंकि TDP 15 सीटों के साथ एनडीए की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, तो वहीं नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ NDA में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
एक फ्लाइट से दिल्ली के लिए निकले नीतीश-तेजस्वी
ऐसे में इंडिया अलायंस और एनडीए अलायंस की आज शाम सभी घटक दलों के साथ बैठक होनी है. एनडीए अलायंस की बैठक में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों एक साथ एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं, हालांकि दोनों अलग-अलग गठबंधन की बैठकों में हिस्सा लेंगे.
ये बोले चंद्रबाबू नायडू
वहीं टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी आज एनडीए की बैठक में हिस्सा लेंगे. चंद्रबाबू नायडू ने आज मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि 'आप हमेशा खबरें चाहते हैं. मैं अनुभवी हूं और मैंने इस देश में कई राजनीतिक बदलाव देखे हैं. हम एनडीए में हैं, मैं एनडीए की बैठक में जा रहा हूं.' बता दें कि एनडीए की अलायंस मीटिंग आज शाम 4 बजे होगी. इस बैठक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी.
#WATCH | Vijayawada, Andhra Pradesh: TDP chief N Chandrababu Naidu says, "You always want news. I am experienced and I have seen several political changes in this country. We are in NDA, I’m going to the NDA meeting. In course of time, we will report it." pic.twitter.com/IdDvaywjmd
— ANI (@ANI) June 5, 2024
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
आज शाम 6 बजे होगी इंडिया अलायंस की मीटिंग
India गठबंधन की बैठक आज शाम 6 बजे निर्धारित है. ये बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर होगी. इस बैठक में सभी घटक दलों के बड़े नेता शामिल होंगे. मीटिंग में तय किया जाएगा कि गठबंधन विपक्ष में बैठेगा या सरकार बनाने की कवायद करेगा. मीटिंग में ये भी तय किया जाएगा कि समर्थन के लिए किस दल से और कौन संपर्क करेगा. बैठक में TDP-JDU के समर्थन लेने पर भी चर्चा संभव है. साथ ही पीएम कौन होगा, इस पर निर्णय लिया जा सकता है. वहीं उप प्रधानमंत्री या मंत्रिमंडल में अहम भूमिका का ऑफर भी संभव है.
The INDIA Janbandhan leaders will be meeting today at 6 PM at 10, Rajaji Marg to discuss the election results and strategy thereafter.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 5, 2024
12:15 PM IST