Bihar Board 10th Result 2020: आज शाम को जारी हो सकता है रिजल्ट, घर बैठे ऐसे करें चेक
Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड की 10वीं exam के नतीजे आज आ सकते हैं. क्योंकि कापियों की चेकिंग के साथ रिजल्ट बनाने का काम पूरा हो गया है. इसकी चेकिंग अलग-अलग जिलों में चल रही थी.
Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड की 10वीं exam के नतीजे आज आ सकते हैं. क्योंकि कापियों की चेकिंग के साथ रिजल्ट बनाने का काम पूरा हो गया है. इसकी चेकिंग अलग-अलग जिलों में चल रही थी.
बोर्ड कम्प्यूटर पर नंबर चढ़ने के साथ टॉपरों का इंटरव्यू ले चुका है. उनका वेरिफिकेशन भी हो चुका है. बता दें कि इंटरव्यू और verification के बाद रिजल्ट को जारी किया जाता है. बिहार बोर्ड में 2019 के exam में 80.73 प्रतिशत स्टुडेंट पास हुए थे. बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट BSEB की वेबसाइट http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर देखे जा सकते हैं.
इससे पहले बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट मार्च में ही दे चुका है. लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही 12वीं क्लास की कॉपियां चेक हो गई थीं. इससे रिजल्ट भी समय पर आ गया. बिहार में करीब 100 से ज्यादा चेकिंग सेंटर बनाए गए थे, जहां 20,000 से ज्यादा टीचरों को लगाया गया था.
Zee Business Live TV
बिहार बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक रिजल्ट इसी महीने के अंत में जारी हो सकता है. अफसरों की मानें तो नंबरों की एंट्री शुरू हो गई है. दूसरे जिलों में भी चेकिंग पूरी हो गई है. अब सभी चेकिंग सेंटर अपने-अपने नंबर शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही बोर्ड ने रिजल्ट देने की तैयारी शुरू कर दी है.
इस बीच, UP board के रिजल्ट को लेकर खबर आई है. बोर्ड जून में रिजल्ट जारी करेगा. UP board के 10वीं और 12वीं की exam की कॉपी की चेकिंग तेजी से चल रही है. इसके कुछ दिन में पूरा होने की उम्मीद है.