Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की जोड़ी वाली फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. कार्तिक की इस फिल्म ने कलेक्शन के मामले में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है और एक अच्छी स्पीड के साथ लगातार आगे बढ़ रही है. फिल्म ने रिलीज के छठे दिन तक 84 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर ली है. भूल भुलैया की आंधी के आगे बॉलीवुड क्वीन कंगना की फिल्म धाकड़ हल्की नजर आई. 

छठे दिन की इतनी कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) ने रिलीज के छठे दिन करीब 8.51 करोड़ रुपये का कारबोरा किया. अगर इसके पहले की बात करें तो, फिल्म निर्देशक अनीस बज़्मी (Anees Bazmee) की फिल्म ने शुक्रवार को 14.11 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग के साथ शुरुआत की थी. इसके बाद शनिवार को 18.34 करोड़ रुपये, रविवार को 23.51 करोड़ रुपये, सोमवार को 10.75 करोड़ रुपये और मंगलवार को 9.56 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

 

100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल

सिर्फ छठे दिन की कमाई की बात करें तो यह इस साल रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में दूसरे नंबर पर रही. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म दी कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने छठे दिन 19.05 करोड़ रुपये और आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियाड़ी (Gangubai Kathiawadi) ने 6.21 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, अगले दो से तीन दिन में यह 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

कार्तिक ने जीता दिल

अपने अभिनय और कॉमिक टाइमिंग से कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है. वहीं 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) में तब्बू (Tabbu) और कियारा आडवाणी भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही. राजपाल यादव, संजय मिश्रा समेत सभी सहायक कलाकारों ने बहुत ही शानदार अभिनय किया है.