Nasal Vaccine in India: भारत बायोटेक की Nasal वैक्सीन को मिली मंजूरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
Nasal Vaccine in India: भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन (Bharat Biotech Nasal Vaccine) को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. यह नाक में दी जाने वाली वैक्सीन (nasal vaccine india) है.
Nasal Vaccine in India: भारत बायोटेक की नाक से दी जाने वाली यानी नेजल वैक्सीन को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है. इस वैक्सीन को आज यानी शुक्रवार से टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा रहा है. इस वैक्सीन को आज यानी शुक्रवार से टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा रहा है और कोवैक्सीन और कोविशील्ड ले चुके लोग भी इस वैक्सीन को ले सकते हैं.
आज से कोविन ऐप पर शामिल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यसभा में बताया कि एक्सपर्ट कमेटी ने नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. इसे आज से कोविन ऐप पर शामिल कर लिया जाएगा. अभी निजी अस्पतालों में ही यह वैक्सीन उपलब्ध होगी. पिछले महीने भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड नाक से दी जाने वाली वैक्सीन इनकोवैक को लेकर केंद्र सरकार से बात की थी. नवंबर में भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार से नाक से दी जाने वाली अपनी कोविड रोधी दवा ‘इनकोवैक’ (iNCOVACC) को कोविन पोर्टल में शामिल करने का अनुरोध किया था, ताकि इसे लेने वाले लोगों को टीकाकरण का प्रमाणपत्र मिल सके.
इन देशों में कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा
दुनिया के कई देशों में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़ गई है. कोरोना के एक्विट मामलों की संख्या अमेरिका में 19 लाख 50 हजार से ज्यादा, फ्रांस में 11 लाख से अधिक, ब्राजील में 6 लाख 75 हजार से ज्यादा, भारत 3 हजार 380, ऑस्ट्रेलिया में 1 लाख 24 हजार से ज्यादा और चीन में 39 हजार और 400 से ज्यादा है.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
होगा ज्यादा असरदार
भारत में अब तक जितनी वैक्सीन लगाई जा रही है, वो सभी इंट्रामस्कुलर वैक्सीन हैं. इन्हें इंजेक्शन के जरिए बांह में लगाया जाता लगाया जाता है. लेकिन भारत बायोटेक की ये नेजल वैक्सीन है. इसे नाक के जरिए दिया जाएगा. इसका मतलब है कि ड्रॉप की तरह इसे नाक में डाला जाएगा. नेजल वैक्सीन को मस्कुलर वैक्सीन से ज्यादा असरदार माना जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:00 PM IST