Auto Taxi Strike: नोएडा में लोग परेशान, स्कूली बच्चों और इन लोगों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
Auto Taxi Strike: हड़ताल के दौरान नोएडा से दिल्ली में और दिल्ली से नोएडा में टैक्सी और ऑटो की एंट्री पूरी तरह से बंद रही. संगठन के लोग राज्य की सीमा पर खड़े हैं और दोनों तरफ की गाड़ियों को वापस लौटा दे रहे हैं.
Auto Taxi Strike: आज दिल्ली-एनसीआर में ऑटो टैक्सी संगठन द्वारा हड़ताल का आह्ववान किया गया है. सीएनजी की बढ़ती कीमत कम करने और किराये में इजाफे समेत विभिन्न मांगों को लेकर ये हड़ताल बुलाई गई है. वहीं इसका असर नोएडा में भी देखने को मिला. हड़ताल के दौरान नोएडा से दिल्ली में और दिल्ली से नोएडा में टैक्सी और ऑटो की एंट्री पूरी तरह से बंद रही. संगठन के लोग राज्य की सीमा पर खड़े हैं और दोनों तरफ की गाड़ियों को वापस लौटा दे रहे हैं.
आम लोगों को हो रही दिक्कत
हड़ताल के चलते स्कूली बच्चों और दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सेक्टर 12 के निवासी पंकज जोशी ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में दफ्तर जाने के लिए ऐप से कैब बुक की थी लेकिन, कुछ देर बाद बुकिंग कैंसिल हो गयी. कई लोगों ने कैब बुक करने पर ज्यादा किराया दिखने की शिकायत की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली-एनसीआर ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल बाबू ने बताया, “कोई भी ऑटो नोएडा से दिल्ली नहीं जा सकता है.. उसी प्रकार से किसी भी ऑटो को दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.”