डोनेशन वाले विज्ञापनों में देनी होगी ये जानकारियां, ऐसे तस्वीरें नहीं कर सकते इस्तेमाल, ASCI ने जारी की नई गाइडलाइन्स
ASCI Guidelines on Donation Advertising: एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया ने चैरेटी या डोनेशन मांगने वाले विज्ञापनों के लिए गाइडलाइन्स जारी की है. जानिए क्या है ये गाइडलाइन्स.
ASCI Guidelines on Donation Advertising: एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया ( ASCI) ने चैरिटी या डोनेशन मांगने वाले विज्ञापनों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की है. इन गाइडलाइंस में साफ कहा गया है कि विज्ञापन किसी ऐसी फोटो का इस्तेमाल न करे, जिससे की किसी का मन विचलित हो या फिर दान न देने वालों को शर्मिंदगी महसूस हो. साथ ही यह भी स्पष्ट कहा गया कि इसका भी पूरा खुलासा हो दान की रकम कहां और कैसे इस्तेमाल होने वाली है.
ASCI Guidelines: क्राउडसोर्सिंग प्लेटफॉर्म पर न हो ऐसे विज्ञापन
ASCI की गाइडलाइंस के मुताबिक एक चैरिटेबल संगठन या चैरिटी के लिए क्राउडसोर्सिंग प्लेटफॉर्म का विज्ञापन ऐसा नहीं होना चाहिए जो स्पष्ट रूप से किसी भी व्यक्ति को सुझाए कि जो भी चैरिटी का समर्थन नहीं करता, वह अपनी जिम्मेदारी में असफल होता है या वो शर्मिंदा महसूस करे. विज्ञापनों में यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि जिनके लिए अपील की जा रही है, उनकी गरिमा का अपमान ना किया जाए, जिसमें बच्चों और कम आयु व्यक्तियों के ग्राफिक चित्रों को विशेष रूप से विकट स्थिति में दिखाना शामिल है.
ASCI Guidelines ऐसी तस्वीरें होनी चाहिए ब्लर
गाइडलाइन्स के मुताबिक यदि विज्ञापनकर्ता तस्वीरों का उपयोग कर सकता है इस संबंध में उसके पास साक्ष्य प्रस्तुत करने की क्षमता होनी चाहिए,यदि साक्ष्य मांगा जाए. डिजिटल विज्ञापन में, ऐसी तस्वीरों को ब्लर किया जाना चाहिए जिससे एक साधारण व्यक्ति जो फीड स्क्रोल कर रहा है उसे उन तस्वीरों से विचलित न हो. जो तस्वीरें देखना चाहते सिर्फ़ उनके लिये ब्लर images clear ऑप्शन पर ही क्लिक करने पर वह तस्वीर देखने को मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ASCI Guidelines: कहां और किस लिए फंड हुए इस्तेमाल
क्राउड सोर्सिंग के जरिए कोई फंड जुटा रहा है तो वो साफ करें कि फंड कहां और किसके लिये इस्तेमाल होंगे. क्या उसी व्यक्ति के लिये इस्तेमाल होंगे जिसका विज्ञापन दिखाया जा रहा है या किसी और के लिये भी ये इस्तेमाल होंगे. विज्ञापन में यह भी स्पष्ट हो कि क्राउड सोर्सिंग के जो प्लेटफॉर्म हैं या डोनेशन जुटाने वाले को उसमें से कितनी फीस या कमीशन मिलेगी और डोनेशन से बतौर फीस या कमीशन से प्लेटफॉर्म कि कितनी कमाई होगी.
04:28 PM IST