10-14 दिन की रिमांड में भेजे जा सकते हैं Arvind Kejriwal, 2 बजे होगी पेशी, ED कोर्ट लेगा फैसला, जानें लेटेस्ट अपडेट
Arvind Kejriwal latest news today: गिरफ्तारी के मामले में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लोअर कोर्ट के बाद ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए मौका मिल सकता है. लेकिन, मामला ये है कि अब ईडी केजरीवाल की रिमांड मांग सकती है.
Arvind Kejriwal news: अरविंद केजरीवाल मामले में नया मोड़ आ गया है. केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर याचिका वापस ले ली है. अब उन्हें लोअर कोर्ट यानि ED कोर्ट में अपना पक्ष रखना होगा. गिरफ्तारी के मामले में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लोअर कोर्ट के बाद ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए मौका मिल सकता है. लेकिन, मामला ये है कि अब ईडी केजरीवाल की रिमांड मांग सकती है. अगर कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 10-14 दिनों की रिमांड में भेजा जा सकता है.
ED को मिले कैश के सबूत
ED ने AAP के गोवा में विधानसभा के उम्मीदवारों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए हैं. उम्मीदवारों की स्टेटमेंट से कैश मिलने के सबूत मिले हैं. ED इसी बात को आधार बनाते हुए अरविंद केजरीवाल की रिमांड मांग सकती है.
ED कोर्ट ही फैसला लेगा
मामले की सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में होगा. 2 बजे करीब अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री को फिजिकली राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना होगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी नहीं होगी. आम आदमी की तरह मुख्यमंत्री को कोर्ट लेकर जाया जाएगा. दिल्ली पुलिस के टॉप ऑफिशियल्स AAP कार्यकर्ताओं का प्रोटेस्ट क्लियर होने के बाद अरविंद केजरीवाल को ईडी कोर्ट लेकर पहुंचेंगे.
केजरीवाल से चल रही है पूछताछ
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
अभी ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है. ईडी की टीम रिमांड नोट तैयार कर रही है. रिमांड नोट तैयार करके ही कोर्ट में स्टेटमेंट और रिमांड नोट पेश किया जाएगा.
01:32 PM IST