10-14 दिन की रिमांड में भेजे जा सकते हैं Arvind Kejriwal, 2 बजे होगी पेशी, ED कोर्ट लेगा फैसला, जानें लेटेस्ट अपडेट
Arvind Kejriwal latest news today: गिरफ्तारी के मामले में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लोअर कोर्ट के बाद ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए मौका मिल सकता है. लेकिन, मामला ये है कि अब ईडी केजरीवाल की रिमांड मांग सकती है.
Arvind Kejriwal news: अरविंद केजरीवाल मामले में नया मोड़ आ गया है. केजरीवाल ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर याचिका वापस ले ली है. अब उन्हें लोअर कोर्ट यानि ED कोर्ट में अपना पक्ष रखना होगा. गिरफ्तारी के मामले में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लोअर कोर्ट के बाद ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए मौका मिल सकता है. लेकिन, मामला ये है कि अब ईडी केजरीवाल की रिमांड मांग सकती है. अगर कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 10-14 दिनों की रिमांड में भेजा जा सकता है.
ED को मिले कैश के सबूत
ED ने AAP के गोवा में विधानसभा के उम्मीदवारों के स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए हैं. उम्मीदवारों की स्टेटमेंट से कैश मिलने के सबूत मिले हैं. ED इसी बात को आधार बनाते हुए अरविंद केजरीवाल की रिमांड मांग सकती है.
ED कोर्ट ही फैसला लेगा
मामले की सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में होगा. 2 बजे करीब अरविंद केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री को फिजिकली राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना होगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी नहीं होगी. आम आदमी की तरह मुख्यमंत्री को कोर्ट लेकर जाया जाएगा. दिल्ली पुलिस के टॉप ऑफिशियल्स AAP कार्यकर्ताओं का प्रोटेस्ट क्लियर होने के बाद अरविंद केजरीवाल को ईडी कोर्ट लेकर पहुंचेंगे.
केजरीवाल से चल रही है पूछताछ
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अभी ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल से पूछताछ कर रही है. ईडी की टीम रिमांड नोट तैयार कर रही है. रिमांड नोट तैयार करके ही कोर्ट में स्टेटमेंट और रिमांड नोट पेश किया जाएगा.
01:32 PM IST