Arunanchal Pradesh lok sabha Election results 2024:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं किरेन रीजीजू और तापिर गाओ ने अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीट पर मंगलवार को जीत हासिल कर ली. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री रीजीजू और भाजपा उम्मीदवार गाओ ने जीत हासिल कर अपनी-अपनी सीट बरकरार रखी. आयोग ने बताया कि रीजीजू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार नबाम तुकी को 1,00,738 मत के अंतर से हराकर अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट पर जीत हासिल की. भाजपा उम्मीदवार को 2,05,417 वोट मिले, जबकि पूर्व मुख्यमंत्री तुकी को 1,04,679 वोट मिले. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में पृथ्वी विज्ञान मंत्री रीजीजू ने 2004, 2014 और 2019 में भी अरुणाचल प्रदेश पश्चिम सीट से जीत हासिल की थी. केंद्रीय मंत्री ने 2019 में 1,74,843 मत के अंतर से यह सीट जीती थी. वह 2009 में कांग्रेस के ताकम संजय से हार गए थे. अरुणाचल पूर्व सीट पर भाजपा के मौजूदा सांसद गाओ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार बोसीराम सिरम से 30,421 मत के अंतर से हराया. गाओ को 1,45,581 वोट मिले जबकि सिरम को 1,15,160 वोट मिले. 

चीन की सीमा से सटे इस राज्य के दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 19 मई को पहले चरण में मतदान हुआ था. इसी के साथ पूर्वोत्तर राज्य में विधानसभा चुनाव भी हुए थे. सत्तारूढ़ भाजपा ने विधानसभा चुनावों में 60 सदस्यीय सदन की 46 सीट जीतीं जबकि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) ने पांच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने तीन, ‘पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल’ (पीपीए) ने दो, कांग्रेस ने एक और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन सीट पर जीत हासिल की. 

Party Wise Results

Party Won Leading Total
Bharatiya Janata Party - BJP 2 0 2
Total 2 0 2