अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे कराएं अपनी यात्रा की बुकिंग
अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले यात्रियों को 100 रूपये का शुल्क देना होगा. यात्री को श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा रजिस्टर किए गए डॉक्टरों से एक हेल्थ सर्टिफिकेट भी बनवाना होगा.
इस बार अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी. यात्रियों के पंजीकरण के लिए बैंकों ने विशेष काउंटर लगाए हैं . (फोटो-shriamarnathjishrine)
इस बार अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी. यात्रियों के पंजीकरण के लिए बैंकों ने विशेष काउंटर लगाए हैं . (फोटो-shriamarnathjishrine)
इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण मंगलवार यानी 2 अप्रैल से शुरू हो गया है. देशभर के जम्मू-कश्मीर बैंक, यस बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की 442 शाखाओं में अमरनाथ जाने वाले यात्री अपना पंजीकरण करवा सकेंगे. इस बार अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी. यात्रियों के पंजीकरण के लिए बैंकों ने विशेष काउंटर लगाए हैं जहां पर महिलाओं और बुजुर्गों के पंजीकरण की विशेष सुविधा है. यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालु श्रीअमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड की आधकारिक वेबसाइट www.shriamarnathjishrine.com पर जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन फीस
अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले यात्रियों को 100 रूपये का शुल्क देना होगा. यात्री को श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा रजिस्टर किए गए डॉक्टरों से एक हेल्थ सर्टिफिकेट भी बनवाना होगा. श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा के लिए आए यात्रियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. यात्रियों से कहा गया है कि वह यात्रा के दौरान गर्म कपड़े साथ लेकर चलें और साथ ही यात्रा मार्ग के दौरान खाने-पीने के लिए सामान भी रखें. यात्रियों को अपनी जेब में अपने नाम पता और टेलीफोन नंबर लिखा हुआ एक नोट भी रखने को कहा गया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस बार के अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षाबलों ने भी पूरी तैयारी कर ली है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ साथ अर्धसैनिक बलों और सेना ने भी इस बार की यात्रा की सुरक्षा का जिम्मा संभाला है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दुर्गम यात्रा
बाबा अमरनाथ की गुफा हिमालय पर्वत के दक्षिणी कश्मीर में 13,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है. यह इलाका सख्त ठंड और कम हवा के दबाव वाला है. यहां ऑक्सीजन की मात्रा भी बहुत कम है, जिसके कारण यात्रियों को सांस लेने तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. गुफा तक पहुंचने के लिए पहलगाम मार्ग चंदनवाड़ी से 32 किलोमीटर तथा बालटाल से 14 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई करनी होती है.
ये लोग नहीं जा सकते यात्रा पर
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की सलाह पर श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने फैसला किया है कि 13 साल से कम तथा 75 साल से ज्यादा उम्र के लोग और गर्भवती महिलाओं को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी.
(Reporter- Avay Pargal from Jammu)
02:28 PM IST