मुंबई की बाढ़ में जगुआर और बोलेरो का यह वीडियो हो रहा वायरल, आनंद महिंद्रा ने भी किया ट्वीट
Mumbai: लोग इस वीडियो को काफी देख रहे हैं और यह तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो के बाद लोगों ने महिंद्रा बोलेरो और जगुआर की तुलना करनी शुरू कर दी है.
मुंबई में भारी बारिश का मौसम है. हर जगह जल जमाव की समस्या लोगों को परेशान कर रही है. लेकिन इस दौरान एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें यह देखा जा रहा है कि मुंबई के नवी मुंबई के ऐरोली में अंडरपास में एक प्रीमियम कार जगुआर पानी के बीच खड़ी है और वह अधिक जल जमाव की वजह से आगे जाने के लिए रुकी है. तभी पीछे से भारत में बनी महिंद्रा की बोलेरो गाड़ी भारी जल-जमाव के बीच भी आराम से निकलकर आगे बढ़ जाती है.
लोग इस वीडियो को काफी देख रहे हैं और यह तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो के बाद लोगों ने महिंद्रा बोलेरो और जगुआर की तुलना करनी शुरू कर दी है. यहां तक कि महिंद्रा के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी, लेकिन उन्होंने कहा कि हमने इस वीडियो पर अपनी बड़ाई नहीं की. दरअसल यह एक अनुचित कॉम्पीटिशन है. बोलेरो का मतलब ही है ऐसे वीडियो के बारे में बात करना. आपको भी पता है कि आखिर बोलेरो चलाना मेरा फेवरेट क्यों है. जगुआर मुंबई की बाढ़ में फंस गया और बोलेरो बॉस की तरह चला.
आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद लोगों की प्रतिक्रिया में जबरदस्त तेजी देखी गई. एक यूजर ने लिखा "यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि हमारे सभी वाहन इस तरह की कठिन परिस्थितियों से गुजर सकते हैं." हालांकि कई लोगों को दोनों गाड़ियों की इस तरह तुलना करना पसंद नहीं आया. आपको बता दें कि इस पोस्ट को पहले ही 4000 से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं और 34000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.