आनंद महिंद्रा ने किया खुलासा, शर्ट के नीचे लुंगी पहनकर करते हैं ऑफिस काम
लॉकडाउन के चलते ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम (Work From Home) करने की सहूलियत दी है.
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते तमाम कंपनियां और कारोबार बंद हैं. ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम (Work From Home) करने की सहूलियत दी है. घर से काम करते हुए डायरेक्टर से लेकर कर्मचारियों तक के सामने नए-नए अनुभव निकलकर सामने आ रहे हैं. लोग अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं.
महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने भी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के दौरान अपने बारे में एक सिक्रेट शेयर किया है. उन्होंने अपने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो वर्क फ्रॉम होम की स्थिति के बारे दिखाया गया है. फोटो के एक तरह एक आदमी कोट-पेंट पहकर हाथ में लैपटॉप लिए काम कर रहा है. इस फोटो का कैप्शन दिया है 'एक्सपेक्टेशन'.
फोटो के दूसरे हिस्से में एक आदमी लुंगी पहने रसोई में खाना बनाते हुए दिखाया गया है. रसोई में ही ऑफिस का काम करने के लिए लैपटॉप दिखाया गया है. इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया है 'रियल्टी'.
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने अपने बारे में कुछ हकीकत शेयर करते हुए लिखा है कि वह भी घर पर शर्ट के नीचे लुंगी पहनकर ऑफिस का काम करते हैं, लेकिन इस दौरान खास ध्यान रखते हैं कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपनी कुर्सी से खड़े न हों.
उनके इस ट्ववीट को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग तमाम तरह के कमेंट भी कर रहे हैं और कुछ लोगों ने वर्क फ्रॉम होम की अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कोरोना वायरस के कारण इन दिनों दुनियाभर में सोशल डिस्टेंसिंग का चलन बढ़ गया है. सोशल डिस्टेंसिंग वायरस के संक्रमण को रोके जाने का एक उपाय है. जिसके चलते बहुत सारे लोग दफ्तर के कामकाज घर से कर रहे हैं.