Anand Mahindra Tweet: महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर अपने दिलचस्प ट्वीट्स को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. कभी वो किसी की मदद करते हुए दिखाई देते हैं, तो कभी अच्छे-अच्छे आईडिया सजेस्ट करते हुए. बुधवार यानी 28 फरवरी को उन्होंने दक्षिण कोरिया की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें कोरिया के हाई वे पर सोलर सिस्टम के पेनलों से ढका एक साइकिल का रास्ता नजर आ रहा है. आनंद महिंद्रा इस वीडियो को देख काफी इंप्रेस हुए हैं, जिस आईडिया को उन्होंने नितिन गडकरी को टैग कर शेयर किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद महिंद्रा ने जिस वीडियो को सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया है, उसमें उन्होंने दक्षिण कोरिया के ट्रैफिक सिस्टम को दिखाया है. इस वीडियो में अगर आप देखें, को एक हाई-वे नजर आ रहा हैस, जिसमें दोनों तरफ गाड़ियों के लिए रास्ता है, लेकिन सड़क के बीच में सोलर पैनलों से ढका एक साइकिल ट्रेक नजर आ रहा है. इस ट्रैक का फायदा ये है कि साइकिल से चलने वाले लोग छांव में चलेंगे और गर्मी से उनका बचाव हो सकेगा. इसके साथ-साथ वो ट्रैफिक से भी बच सकेंगे. दूसरी तरफ इस सिस्टम से लोगों को स्वच्छ ऊर्जा मिलेगी.

इस वीडियो को देखने के बाद आनंद महिंद्रा को ये आईडिया काफी इंट्रस्टिंग लगने लगा. क्योंकि इसमें बेहतर समझ से मोटर वाहन चलाने वाले, साइकिल से चलने वाले सबका फायदा नजर आ रहा है, साथ ही सोलर उर्जा का भी फायदा मिल रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

महिंद्रा ने गडकरी को किया टैग

आनंद महिंद्रा ने लिखा, 'वाह!' क्या आईडिया है, हम ऐसे ही नहरों को ढककर काम करते रहे हैं, लेकिन इस तरह से कवरेज का दायरा बड़ा होगा. यह देखने लायक है, हालांकि साइकिल चलाने वाले एक्सप्रेसवे का उपयोग न करें. और कौन जानता है, शायद इस दिलचस्प तरीके के चलते साइकिल चलाने वालों की संख्या में वृद्धि आये. आनंद महिंद्रा दक्षिण कोरिया के इस आईडिया से काफी प्रभावित हुए.

हाल ही में एक ठेले वाले को दिया था आईडिया

Anand Mahindra ने हाल ही में एक ठेले की तस्वीर भी शेयर की थी. इस ठेले पर ऊपर में बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है, 'Oberoi Hotel.' इस तस्वीर के बीच में लिखा है, 'चाय कॉफी.' इसके सबसे नीचे में लिखा है, 'नोटः- हमारी दिल्ली में कोई ब्रांच नहीं हैं.' इसे शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि, 'बड़ा सपना देखो...#Monday Motivation"