Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा ने बताया राकेश झुनझुनवाला का सबसे वैल्युएबल और मुनाफे वाला इन्वेस्टमेंट टिप्स
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का सबसे वैल्युएबल और प्रॉफिटेबल इन्वेस्टमेंट टिप्स इंटरनेट पर शेयर किया है. उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. जानिए बिग बुल ने क्या सलाह दी थी.
Anand Mahindra: उद्योगपति आनंद महिंद्रा इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहते हैं. ट्विटर पर उनके करीब 10 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जिनके साथ वे लगातार संपर्क में रहते हैं. पिछले सप्ताह दिग्गज निवेशक और बिग बुल राकेश झुनझुनवाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया. रिटेल निवेशकों के दिल में उनके प्रति अलग सम्मान था. अब आनंद महिंद्रा ने राकेश झुनझुनवाला के सबसे बड़े निवेश टिप्स का जिक्र किया जिसे इंटरनेट पर काफी पंसद किया जा रहा है.
अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने एक पेपर कटिंग को शेयर किया और कहा कि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. जिंदगी के आखिरी स्टेज में राकेश झुनझुनवाला ने सबसे वैल्युएबल और फायदे वाला इन्वेस्टमेंट टिप्स दिया. उन्होंने कहा कि यह करोड़ों की सलाह है, लेकिन इसमें पैसा नहीं समय खर्च करना है. अब तक इस ट्वीट को 1700 के करीब रिट्वीट और 7700 लाइक्स मिल चुके हैं.
45 हजार करोड़ के मालिक थे झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला ने एक न्यूज पेपर से बात करते हुए कहा था कि मेरा सबसे खराब निवेश हेल्थ में रहा है. मैं लोगों से कहना चाहूंगा कि वे इसमें सबसे ज्यादा निवेश करें. 45 हजार करोड़ के मालिक अपनी सेहत से खुश नहीं थे. उनका कहना था कि दुनिया में हर कोई दौलत कमाने की जतन में लगा रहता है. इस जतन में हेल्थ पीछे छूट जाता है और जब वह दौलत कमा लेता है तो उसका सुख नहीं उठा पाता है.
लंबी अवधि के निवेशक बनें
जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ एक एक्सक्लुसिव बातचीत में एमके वेंचर्स के मधु केला ने बताया कि बाजार के नए निवेशकों को राकेश झुनझुनवाला के जीवन से क्या सीखना चाहिए. मधु केला ने कहा कि झुनझुनवाला की सबसे अहम टिप्स भी भारत में उनका भरोसा. वे हमेशा यह कहा करते थे कि अगर आपका भारत में भरोसा है, तो आप शेयर बाजार में लंबे समय तक टिके रहेंगे.
भरोसे का होगा हमेशा सम्मान
केला ने कहा कि शेयर बाजार के बारे में झुनझुनवाला का दृढ़ विश्वास "भारत में विश्वास" से आया था. उन्होंने झुनझुनवाला को कोट करते हुए कहा कि उनकी सबसे फेमस लाइन थी, "आपके धैर्य की परीक्षा हो सकती है, लेकिन आपके भरोसे का सम्मान होगा." केला ने कहा, 'उन्होंने (झुनझुनवाला) मुझसे कहा था, निवेश करने से पहले 20 बार और बेचने से पहले 50 बार सोचो.'' इसका मतलब कि आपको यह पता होना चाहिए कि आप क्या खरीद रहे हैं और यह भी मालूम होना चाहिए कि जल्दी बेचने के क्या नुकसान हैं.