Anand Mahindra Tweet on Jeep: महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ इंट्रस्टिंग पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में आनंद महिंद्रा ने 1960 के दशक का एक विज्ञापन शेयर किया है जिसमें 200 रुपये कमी के साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा की जीप की कीमत सिर्फ 12,421 रुपये रखी गई थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें इस ऐड को टाइम्स ऑफ इंडिया न्यूज़पेपर में प्रिंट किया गया था. इस ऐड को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने अपने पुराने दिनों को याद किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, 'Jeep....कीमतों में कमी. महिंद्रा एंड महिंद्रा को WILLYS Model Cj 3B JEEP की कीमत के दाम में तत्काल प्रभाव से 200 रुपए की कमी का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. नई कीमत: 12,421 रुपए/- (बॉम्बे में सभी टैक्स और एक्साइज ड्युटी को छोड़कर एक्स-फैक्ट्री कीमत)'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

विज्ञापन में क्या लिखा है

बता दें आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि,'एक अच्छा दोस्त, जिनका परिवार लंबे समय से हमारे व्हीकल्स का डिस्ट्रिब्यूशन कर रहा है, उन्होंने अपने आर्काइव से ये विज्ञापन निकाला है. गुड ओल्ड डेज (Good Old Days), जब कीमतें सही मायनों में तय की जाती थीं.'

यूजर्स का मजेदार आया रिएक्शन

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर यूजर्स की भी जोरदार प्रतिक्रिया देखने को मिली है. एक यूजर ने लिखा, “ये कीमत बहुत अच्छी है, क्या हम भी इस कीमत पर वाहन खरीद सकते हैं?” इसके जवाब में महिंद्रा ने लिखा, “मैं ये पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि आज के दौर में इस अमाउंट के साथ आप महिंद्रा की कौन सी ऐक्सेसरी खरीद सकते हैं.”

एक और यूजर ने कहा, सर 12,421 रुपये के हिसाब से मेरे लिए दो वाहन बुक कर दीजिए. इसके जवाब में आनंद महिंद्रा ने थार का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि इस कीमत पर अमेजॉन पर बिकने वाले महिंद्रा थार के 10 डाय-कॉस्ट खिलौने खरीद सकते हैं.