Akshaya Tritiya 2021: जानिए सोना खरीदने का क्या है शुभ मुहूर्त, कैसे करें पूजन
Akshaya Tritiya Shubh Muhurt : हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्त्व है. आज यानी 14 मई दिन शुक्रवार को यह पूरे देश में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाई जा रही है.
Akshaya Tritiya 2021: मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से घर में धन लाभ होता है. (फाइल फोटो)
Akshaya Tritiya 2021: मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से घर में धन लाभ होता है. (फाइल फोटो)
Akshaya Tritiya Shubh Muhurt : हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्त्व है. आज यानी 14 मई दिन शुक्रवार को यह पूरे देश में बड़ी धूम-धाम के साथ मनाई जा रही है. इसे आखातीज भी कहा जाता है. हिंदू धर्म ग्रन्थों के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु के नर-नारायण, हयग्रीव और परशुराम के अवतार हुए थे. धर्म ग्रंथों में कहा गया है कि इस दिन किया गया दान-पुण्य का कर्म फल सदैव अक्षय रहता है.
अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2021 Date)
तृतीया तिथि प्रारम्भ: 14 मई 2021 को 05 बजकर 38 मिनट से
तृतीया तिथि समाप्त: 15 मई 2021 को 07 बजकर 59 मिनट
सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त (Auspicious time to buy gold)
हिंदू मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोना का जेवर खरीदने से घर में धन लाभ होता है. घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है. घर के लोगों की तरक्की होती है. इस दिन घर में आने वाला धन खत्म नहीं होता है और ना ही उसमें कमी आती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज सोना खरीदने की परंपरा है. हिंदू धर्म ग्रंथों में ऐसी मान्यता है कि इस दिन सोना शुभ मुहूर्त में सोना खरीदने से या पीढ़ियों तक बढ़ता है. आज 14 मई 2021 को सुबह 5 बजकर 38 मिनट से लेकर कल यानि 15 मई 2021 दिन शनिवार को सुबह 5 बजकर 30 मिनट तक सोना खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त है. इस बीच आप कभी भी सोना खरीद सकते हैं.
अक्षय तृतीया में पूजन विधि (How to worship in Akshaya Tritiya)
वैसे तो आज पूरे दिन शुभ रहता है. कभी भी किसी समय अक्षय तृतीया का व्रत रखकर पूजा की जा सकती है. लेकिन सर्वोत्तम शुभ मुहूर्त आज सुबह 5 बजकर 38 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक होगा. बाकी सुविधा अनुसार आप दिन में कभी भी पूजा कर सकते हैं.
अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के साथ-साथ धन के देवता कुबेर की भी पूजा की जाती है. तीनों देवी-देवताओं को केला, नारियल, पान सुपारी, मिठाई और जल चढ़ाएं. कुछ देर भगवान के सामने हाथ जोड़कर उनकी प्रार्थना करें और उनका आशीर्वाद मांगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
11:21 AM IST