Air Pollution: दिल्ली में WFH और ऑनलाइन क्लासेस चलाने की मांग, बढ़ते प्रदूषण से संकट में लोग- पर्यावरण मंत्री की अपील
Air Pollution: दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण स्तर से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में सरकार की अपील है कि बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस शुरू की जाएं और WFH लागू किया जाए.
Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल रोजाना ऐसे खराब हालात में बच्चों को स्कूल और ऑफिस वालों को अप एंड डाउन करना पड़ रहा है. ऐसे में दिल्ली की बीजेपी सरकार ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए स्कूलों में फिजिकल क्लासेस के लिए स्कूलों को बंद करने और बच्चों के स्वास्थय और सुरक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं आयोजित करने की मांग की है. वहीं दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली वालों से व्हीकल से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए साझा परिवहन का इस्तेमाल करने की अपील की है.
हर दूसरा बच्चा प्रदूषण से है परेशान
बता दें, दिल्ली बीजेपी के प्रमुख आदेश गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल को इस बाबत एक पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने कक्षाओं को ऑनलाइन संचालित करने की मांग करते हुए बताया कि दिल्ली में हर सातवां व्यस्क और हर दूसरा बच्चा प्रदूषण से परेशान है. इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आप शासित पंजाब में लोगों से बात करनी चाहिए, ताकि लोगों को पराली जलाने से रोका जा सके और दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पराली जलाने की वजह से दिल्ली बन रहा है गैस चैंबर- आदेश
आदेश गुप्ता ने कहा, 'प्रदूषण से हम सभी चिंतित हैं जिसका स्तर दिल्ली में लगातार बढ़ रहा है. इस कारण लोग बड़ी संख्या में बीमार हो रहे हैं. आदेश गुप्ता ने दावा किया कि दिल्ली का प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच रहा है. पजाब में पराली जलाने के कारण दिल्ली गैस चैंबर में बदल रहा है. प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर में पहुंचे के कारण बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे.'
दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम की अपील
इसके अलावा, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर संभव हो सके, तो घर पर रहकर काम करें और निजी वाहन के प्रयोग से बचें. दरअसल 50% प्रदूषण केवल वाहनों से होता है. इसके अलावा मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में एयर पॉल्यूशव पर रोक थाम के लिए जनता से 5 अनुरोध किए हैं.
मैं दिल्ली के लोगों से निर्माण गतिविधियों की रिपोर्ट करने का अनुरोध करता हूं. निर्माण परियोजनाओं की तस्वीरें ग्रीन दिल्ली एप पर भेजें.
काम पर जाने के लिए साझा परिवहन का उपयोग करें.
सड़क पर वाहनों को कम करने के लिए यदि संभव हो तो घर से काम करें.
दिल्ली में कहीं पर भी कोयला या लकड़ी जलती हुई दिखे तो सरकार को सूचना दें.
ठंड से बचने के लिए बिजली के हीटर का प्रयोग करें, आग का नहीं.
नोएडा में सबसे खराब हालात (Noida AQI)
नोएडा में इस समय जहरीली हवा से लोगों का हाल बेहाल है. आज एयर पॉल्यूशन 393 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में है. दिल्ली NCR के इलाकों की बता करें, तो बीते कुछ दिनों से नोएडा में सबसे ज्यादा प्रदूषण का असर देखा गया है. 2 नवंबर की सुबह नोएडा में एयर पॉल्यूशन सूचकांक (Noida air quality) 406 दर्ज की गई है, जो सबसे खराब श्रेणी में माना जाता है.
10:14 AM IST