AIIMS: देश को मिलेगी 5 नए एम्स की सौगात, PM Modi 25 फरवरी को करने वाले हैं उद्घाटन
AIIMS: पीएम मोदी 25 फरवरी को एक साथ 5 नए एम्स का उद्घाटन करने वाले हैं. 6,315.2 करोड़ रुपये के अनुमानित प्रोजेक्ट्स के साथ इन 5 नए एम्स में 4030 बेड और 500 मेडिकल सीट होंगे.
AIIMS: देश को एक साथ 5 और नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की सौगात मिलने वाली है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 25 फरवरी को औपचारिक रूप से देश को 5 नए AIIMS को समर्पित करने वाले हैं. ये नए AIIMS राजकोट, रायबरेली, कल्याणी, बठिंडा और मंगलागिरी में स्थित हैं. बता दें कि 6,315.2 करोड़ रुपये के अनुमानित प्रोजेक्ट्स के साथ इन 5 नए एम्स में 4030 बेड और 500 मेडिकल सीट होंगे.
इन शहरों में खुलेंगे नए एम्स
AIIMS | प्रोजेक्ट लागत | एरिया | हॉस्पिटल बेड्स | मेडिकल सीट |
एम्स भट्टिंडा | 925 करोड़ रुपये | 179 एकड़ | 750 | 100 |
एम्स कल्याणी | 1754 करोड़ रुपये | 179.82 एकड़ | 960 | 125 |
एम्स मंगलगिरी | 1618.23 करोड़ रुपये | 183.11 एकड़ | 960 | 125 |
एम्स रायबरेली | 823 करोड़ रुपये | 148 एकड़ | 610 | 100 |
एम्स राजकोट | 1195 करोड़ रुपये | 201 एकड़ | 750 | 50 |
कल मिलेगी जम्मू-कश्मीर को भी एम्स
जम्मू-कश्मीर के लोगों बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले एक कदम के रूप में पीएम मोदी AIIMS विजयपुर (सांबा), जम्मू का उद्घाटन करेंगे. यह वही संस्थान है, जिसका शिलान्यास भी प्रधानमंत्री ने फरवरी 2019 में किया था. 1660 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाला और 227 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला यह अस्पताल 720 बिस्तरों, 125 सीटों के साथ मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों के साथ नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों के साथ आयुष ब्लॉक, संकाय के लिए आवासीय सुविधाओं से सुसज्जित है.