अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल में करें 24X7 घंटे खरीदारी, पाएं ढेर सारे गिफ्ट्स
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के चलते हज़ारों मेहमान अहमदाबाद में आने वाले हैं. इन मेहमानों के स्वागत में "अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल" का आयोजन किया जा रहा है.
अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल में हर एक मिनिट पर लकी ड्रॉ होगा और 11 करोड़ रुपये के इनाम बांटे जाएंगे.
अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल में हर एक मिनिट पर लकी ड्रॉ होगा और 11 करोड़ रुपये के इनाम बांटे जाएंगे.
अहमदाबाद में "शॉपिंग फेस्टिवल" का आयोजन होने जा रहा है. यह पहला मौका है जब अहमदाबादवासी 24 घंटे शॉपिंग का लुत्फ उठाएंगे. इस दौरान होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, स्ट्रीट फ़ूड शॉप, कपडे, ज्वेलरी, जिम, स्पा और दूसरी छोटी-बड़ी दुकानें खुली रहेंगी. इस फेस्टिवल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
अहमदाबाद वैसे तो रात को जल्दी सो जाने वाला शहर है. अहमदाबाद समेत गुजरात के किसी भी शहर में नाइट लाइफ नहीं है, लेकिन वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के चलते देश-विदेश से हज़ारों मेहमान अहमदाबाद में आने वाले हैं. इन देसी-विदेशी मेहमानों के स्वागत में "अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल" का आयोजन किया जा रहा है. यह शॉपिंग फेस्टिवल 17 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलने वाला है.
शॉपिंग फेस्टिवल में आप हर तरह की खरीदारी का आनंद उठा सकते हैं. खासबात ये है कि इस दौरान हर एक मिनिट पर लकी ड्रॉ होगा और 11 करोड़ रुपये के इनाम बांटे जाएंगे.
TRENDING NOW
शॉपिंग फेस्टिवल के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दुकानदार और कारोबारी भी इस फेस्टिवल का फायदा उठाने के लिए अपने स्टोर्स को चमकाने में लगे हुए हैं. हर दुकानदार और कारोबारी अपने यहां ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को लुभाने के लिए खरीदारी पर आकर्षक छूट और इनाम की घोषणा भी कर रहे हैं.
इस फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए 2700 गारमेंट्स की दुकानें, 600 इलेक्ट्रिक शॉप, 600 फ़ूड एंड बेवरेजिस स्टोर्स, 110 होटल, 100 फर्नीचर आउटलेट्स समेत बड़ी संख्या में जिम, क्लब, स्पा और मेडिकल स्टोर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
अहमदाबाद शॉपिंग फेस्टिवल के चेयरमैन शैलेश पटवारी ने बताया कि इस आयोजन से शहर के कारोबार को एक नई ऊंचाई मिलेगी और ऑनलाइन शॉपिंग के कारण फुटकर कारोबारियों को होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सकती है.
उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में पुराने अहमदाबाद, नए अहमदाबाद और जो अस्थाई स्टॉल लगाकर भी धंधा कर रहे हैं, उनको भी शामिल कर लिया गया है. अहमदाबाद में बाहर से आनेवाले लोग देर रात तक खाना खा सके और शॉपिंग कर पाए, इसके लिए तो फायदा है ही साथ ही, अहमदाबाद के 70 लाख लोगों को भी इस का फायदा मिलेगा. फेस्टिवल में खरीदारी करने पर 10 फीसदी से लेकर 50 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
05:29 PM IST