Aadhaar Card: आप भी घर बैठे लॉक-अनलॉक कर सकते हैं अपना आधार कार्ड, डेटा सुरक्षित करना है तो जान लें पूरा प्रोसेस
Aadhaar Card: UIDAI नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने की सुविधा देता है. इसके जरिए आप अपना डेटा सुरक्षित रख सकते हैं.
Aadhaar Card: आप भी घर बैठे लॉक-अनलॉक कर सकते हैं अपना आधार कार्ड, डेटा सुरक्षित करना है तो जान लें पूरा प्रोसेस
Aadhaar Card: आप भी घर बैठे लॉक-अनलॉक कर सकते हैं अपना आधार कार्ड, डेटा सुरक्षित करना है तो जान लें पूरा प्रोसेस
Aadhaar Card: आधार कार्ड भारत में एक आम आदमी की पहचान है. आधार कार्ड के ज़रिए से गाड़ी से लेकर घर तक खरीदते है. इसके अलावा किसी बैंक में खाता खुलवाना हो या कहीं एडमिशन कराना हो आधार अनिवार्य होता है. इसके साथ ही भारतीय सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ भी इसी कार्ड के जरिये से उठाया जा सकता है. UIDAI (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने की भी अनुमति देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डेटा प्राइवेसी को लेकर कार्ड लॉक करना सही
डेटा प्राइवेसी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आप अपने आधार कार्ड में मौजूद बायोमेट्रिक डेटा की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखें. ऐसे केस हमेशा देखने को मिलते हैं जिसमें लोगों के आधार कार्ड का दुरुपयोग किया जाता है. ऐसे में एक आधार कार्ड धारक को अपने कार्ड में मौजूद जानकारी को सुरक्षित रखने का तरीका पता होना चाहिए. इससे वह अपना पर्सनल डेटा के गलत इस्तेमाल से बचा पाएगा. एक बार अगर कार्ड लॉक कर देते हैं तो कोई इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. इस दौरान आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल खुद नहीं कर पाएंगे. ऐसे में अगर आप अपना आधार कार्ड लॉक करते हैं तो इस्तेमाल के समय आपको इसे अनलॉक करना होगा.
कैसे आधार लॉक और अनलॉक करें
- आधिकारिक वेबसाइट- www.uidai.gov.in पर जाएं
- यहां 'My Aadhaar' पर सिलेक्ट करें और फिर 'Aadhaar Services' पर क्लिक करें.
- इसके बाद Lock/Unlock Biometrics पर क्लिक करें.
- अब यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर और दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करें.
- इसके साथ ही Send OTP ऑप्शन चुनें.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, इसे एंटर करें.
- अब आपको बायोमेट्रिक डेटा को लॉक/अनलॉक करने का विकल्प मिलेगा, जिसे आप चुन सकते है.
- Lock बटन पर क्लिक करते ही आपका बायोमेट्रिक डेटा लॉक हो जाएगा और Unlock बटन पर क्लिक करते ही अनलॉक हो जाएगा.
11:37 AM IST