Modi Govt Schemes:  26 मई को पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने नौ साल पूरे किए हैं. 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बाद शपथ ली थी. इन नौ सालों में मोदी सरकार की ओर से गरीबों और जरूरतमंदों के लिए कई योजनाएं चलाई गईं. इन स्‍कीम्‍स का फायदा भी करोड़ों लोगों ने उठाया. आइए यहां आपको बताते हैं मोदी सरकार की वो तीन योजनाएं जिनकी बदौलत गरीब और जरूरतमंदों को भी बीमा के दायरे में लाया गया और उनके परिवारों को सुरक्षित करने का काम किया गया.

आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कड़ी में सबसे पहले बात करते हैं आयुष्‍मान भारत योजना की, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना के नाम से जाना जाता है. इस योजना में लोगों 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा दी जाती है. योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (BPL धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती. देश में अब तक 37 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बन चुके हैं.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana)

भारत की बड़ी आबादी को सुरक्षित करने के उद्देश्‍य सेप्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को साल 2015 में शुरू किया गया था. पहले इसका सालाना प्रीमियम 12 रुपए था, जिसे 1 जून 2022 से बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया गया. अगर आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है तो आप साल में सिर्फ 20 रुपए देकर आप 2 लाख तक का कवरेज देने वाली इस सुरक्षा बीमा योजना को खरीद सकते हैं. इस स्‍कीम के तहत बीमित व्‍यक्ति के पूर्ण रूप से विकलांग होने जैसे आंखों के पूर्ण रूप से ठीक न होने, हाथ-पैरों को खो देने, एक आंख या एक हाथ या एक पैर को पूरी तरह से खो देने की स्थिति में 2 लाख तक का लाभ दिया जाता है. इसके अलावा बीमित व्‍यक्ति की मृत्‍यु हो जाने पर 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. वहीं आंशिक विकलांगता होने की स्थिति में 1 लाख तक का फायदा दिया जाता है. अब तक 29.75 करोड़ लोगों को इस स्‍कीम का फायदा मिल चुका है.

जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana)

देश के हर आदमी तक जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) शुरू की थी. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है. टर्म प्लान में पॉलिसीधारक की मौत होने पर बीमा कंपनी इंश्योरेंस की रकम का पूरा भुगतान नॉमिनी को करती है. पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी होल्डर की मृत्यु होने पर नॉमिनी को एकमुश्त रकम का भुगतान किया जाता है. मात्र सालाना 436 रुपए देकर इस स्‍कीम को ले सकते हैं. पॉलिसी को खरीदने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष तय की गई है. अब तक 13.53 प्रतिशत लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं.