26 मई को पीएम मोदी के कार्यकाल की 9वीं सालगिरह है. 26 मई 2014 में नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार शपथ ली थी. इसके बाद 2019 में फिर से मोदी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सत्‍ता में आई और 30 मई 2019 को पीएम मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली. इसके अलावा इसी महीने 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नए संसद भवन को देश को समर्पित करने जा रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह देखा जाए तो पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के लिए मई का महीना बेहद खास है. अपने नौ साल के कार्यकाल में पीएम मोदी ने देश में तमाम योजनाएं शुरू कीं. आइए यहां आपको बताते हैं वो 11 योजनाएं, जो लोगों के लिए काफी काम की रहीं. अगर आपने अब तक इनका फायदा नहीं उठाया है तो अब देख लें लिस्‍ट और जान लें फायदे.

Jan Dhan Yojana

इस योजना के तहत भारतीय नागरिक जीरो अकाउंट खाता खुलवा सकते हैं. खाते पर आमजन को चेक बुक, पासबुक, दुर्घटना बीमा के अलावा ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी की सुविधा भी मिलती है. ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी के तहत जन धन अकाउंट होल्‍डर अकाउंट में बैलेंस न होने पर भी अपने खाते से 10,000 रुपए तक निकाल सकता है. इस योजना का मकसद हर व्यक्ति को बैंकिंग सिस्टम में जोड़ना है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana

देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाती है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश के छोटे किसानों को सालभर में 6,000 रुपए की सहायता देती है. इसके लिए किसानों को दो-दो हजार की किस्त में पैसे मिलते हैं. इसमें जमीन, आय के स्रोत और कुछ दूसरे पैमानों को देखते हुए पात्रता तय की जाती है. 

PM Garib Kalyan Yojana

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मोदी सरकार ने मार्च 2020 में शुरू किया था. महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान इस स्‍कीम को शुरू करके 80 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन उपलब्ध कराया गया था. सरकार इस योजना को कई बार बढ़ा चुकी है. फिलहाल इस योजना का लाभ दिसंबर 2023 तक लिया जा सकता है.

Ujjwala Yojana

पीएम मोदी ने देश की महिलाओं की जिंदगी में बदलाव के मकसद से मई 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत एक साल में 12 गैस सिलिंडर बांटें जाते हैं. हर सिलिंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी का लाभ मिलता है. सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है. कुल मिलाकर एक साल में सब्सिडी के रूप में 2400 रुपए तक का लाभ उठाया जा सकता है. PMUY के 1 मार्च 2023 तक 9.59 करोड़ लाभार्थी हैं

Ayushman Bharat Yojana

देश में रहने वाले तमाम नागरिकों के स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखने के उद्देश्‍य से आयुष्मान भारत योजना सरकार की तरफ से चलाई जाती है. इस स्‍कीम में 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. दवाई की लागत, चिकित्सा आदि का खर्च सरकार देती है. इस योजना के पात्र लोगों के लिए आयुष्‍मान कार्ड बनवाया जाता है. इसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्‍पतालों में मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं.

PM Jeevan jyoti Bima Yojana (PMJJBY)

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना. ये स्‍कीम बीमाधारक की मृत्‍यु होने की स्थिति में उसके परिवार को 2 लाख तक की आर्थिक मदद दिलाती है. मात्र सालाना 436 रुपए देकर इस स्‍कीम को ले सकते हैं. इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष, वहीं अधिकतम आयु 55 वर्ष तय की गई है.

PM Suraksha Bima Yojana (PMSBY)

भारत की बड़ी आबादी को सुरक्षित करने के उद्देश्‍य से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को साल 2015 में शुरू किया गया था. पहले इसका सालाना प्रीमियम 12 रुपए था, जिसे 1 जून 2022 से बढ़ाकर 20 रुपए कर दिया गया. इस योजना में आपको 2 लाख रुपए का सुरक्षा कवर मिलता है. अगर आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है तो आप साल में सिर्फ 20 रुपए देकर आप 2 लाख तक का कवरेज देने वाली इस सुरक्षा बीमा योजना को खरीद सकते हैं. 

Atal Pension Yojana (APY)

अटल पेंशन योजना भारत सरकार की ओर से चलाई जा रही पेंशन स्‍कीम हैं. इस स्‍कीम में 18 साल से लेकर 40 साल तक की उम्र तक निवेश करना होता है. इस स्‍कीम के जरिए 60 की उम्र के बाद हर महीने अधिकतम 5000 रुपए तक की पेंशन प्राप्‍त की जा सकती है. पेंशन की राशि आपके निवेश पर निर्भर करती है. इसके अलावा केवल वो लोग ही इस स्‍कीम का फायदा ले सकते हैं, जो टैक्‍सपेयर नहीं हैं.

PM Awaas Yojana

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंदों को घर बनाने के लिए लोन पर सब्सिडी दी जाती है. इसके लिए लोगों को खुद को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खुद को रजिस्टर करना होता है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाख से कम कमाने वाला कोई भी व्यक्ति, जिसके पास कोई भी आवास न हो, वो इसका लाभ उठा सकता है. इस स्कीम में सरकार की तरफ से 2.50 लाख की मदद दी जाती है. 

Central Vista (Parliament)

प्रधानमंत्री ने दिल्ली में सेंट्रल विस्टा की शुरुआत की है. इस प्रोजेक्‍ट मेंकई निर्माण कार्य और रिडेवलपमेंट के कार्य शामिल हैं. नई संसद का निर्माण भी इसी योजना के तहत किया गया है.

Make In India

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर, साल 2014 में मेक इन इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की थी. जिसका उद्देश्य देश में विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देना और रोजगार के अवसर पैदा करना है. मेक इन इंडिया एक तरह का स्वदेशी अभियान है, जिसमें अर्थव्यवस्था के तमाम क्षेत्रों को शामिल किया गया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें