786 नंबर वाला नोट दे सकता है 3 लाख रुपए, जानें कहां और कैसे करें कमाई?
Earn money at Home: अगर आपके पास 10, 20, 50, 100 रुपये जैसे कोई भी नोट हों और उसमें 786 का नंबर दिया गया हो तो आप घर बैठे रातों रात लखपति बन सकते हैं.
Earn money at Home: कोरोना काल (Corona Pandemic) में हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ा है. जिन लोगों का बिजनेस था, वो ठप हो गया और जो लोग नौकरी कर रहे, उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा. अब हर कोई घर बैठे कमाने का जरिया ढूंढ़ रहा है. अगर आप लाखों रुपए कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए ये खबर बेस्ट है. अगर आपके पास 10, 20, 50, 100 रुपये जैसे कोई भी नोट हों और उसमें 786 का नंबर दिया गया हो तो आप घर बैठे रातों रात लखपति बन सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे करें कमाई. बता दें ऐसे नोट को सेल करने के लिए कई वैबसाइट्स उपलब्ध हैं.
पुराने नोट और कॉइंस की कलेक्शन रखने का लोगों को काफी शौक होता है. इसके अलावा उससे काफी पैसा भी कमाया जा सकता है. (How to Sell 786 Note) इस नोट को कस्टमर्स सेल के लिए ई-बे (Ebay) वेबसाइट पर जाकर सेल कर सकते हैं. अगर आपके पास भी हैं ये नोट तो फौरन इसे बाहर निकालकर सेल पर लगाइए, ताकि आपकी भी किस्मत चमक जाए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कहां बेच सकते हैं?
दरअसल 786 नंबर काफी लकी माना जाता है. इसलिए कई लोग ऐसे नोटों को अपने लक के तौर पर संभाल कर रखते हैं. 786 का कोई भी नोट सेल पर बिकेगा, जैसे की 1, 2, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 2000 रुपये का नोट. इसे आप बताई गई वेबसाइट Ebay पर जाकर पोस्ट कर दें और उसके दाम अपने अनुसार लिस्ट कर दें.
बता दें Ebay वेबसाइट पर गिने चुने नोटों की बोली लगाई जाती है. इसमें कोई भी आम आदमी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकता है. (Earn Money online) जब आप सेल पर लगाएंगे, तो उस 786 नोट की बोली लगा सकते हैं आप. इसके लिए आपको आराम से 3 लाख रुपए तक का फायदा हो जाएगा.
786 के नोट की ऐसे करें बिक्री
1. इसके लिए आप सबसे पहले www.ebay.com पर लॉग ऑन करें.
2. होमपेज पर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और खुद को एक विक्रेता के रूप में रजिस्टर्ड करें.
3. अपने नोट की एक पिक्चर लें और इसे साइट पर अपलोड कर दें. Ebay आपके एड को उन लोगों को दिखाएगा, जो पुराने नोट और नोट और कॉइंस खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं.
4. नोट खरीदने में जो लोग इंट्रसटेड होंगे, वो आपका ऐड देखेंगे, फिर आपसे कॉन्टैक्ट करेंगे. आप उनसे संपर्क कर सकते हैं और नोट बेच सकते हैं.
03:44 PM IST